मुंबई: Chhaava Release on Netflix: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचाया था। अगर आप इस फिल्म को थियेटर में नई देख पाए थे तो आपके लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित यह ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। थियेटर में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ‘छावा’ ने अब ओटीटी पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है। ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल की थी। अब देखना होगा कि, ‘छावा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कितना धमाल मचाती है।
यह भी पढ़ें: Allahabad High Court on Rape Case: “पीड़िता ने खुद मुसीबत को न्योता दिया” रेप के आरोपी को जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने कह दी ये बड़ी बात
विक्की कौशल ने निभाया है छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार
Chhaava Release on Netflix: फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को इतने दमदार अंदाज में निभाया है कि दर्शक फिल्म के हर सीन से जुड़ जाते हैं। फिल्म में भव्य सेट, शानदार डायलॉग्स के साथ दिल छू लेने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक इस फिल्म को एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाते हैं।
इस फिल्म की कहानी न केवल एक महान योद्धा की वीरता को दर्शाती है, बल्कि उस दौर की राजनीति, रणनीति और बलिदान को भी बखूबी प्रस्तुत करती है। फिल्म के निर्देशक इतिहास के पन्नों को जिस ईमानदारी से परदे पर उतारा है, उसकी सराहना हो रही है। अब जब ‘छावा’ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, तो यह फिल्म हर भारतीय के लिए एक जरूरी व्यूइंग बन जाती है।
फिल्म छावा कहां देख सकते हैं?
फिल्म छावा अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। अगर आपने इसे थियेटर में मिस कर दिया था, तो अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।
फिल्म छावा की कहानी किस पर आधारित है?
फिल्म छावा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो मराठा साम्राज्य के एक साहसी और रणनीतिक योद्धा थे।
फिल्म छावा में मुख्य भूमिका किसने निभाई है?
इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है और उनके अभिनय की खूब सराहना हो रही है।
फिल्म छावा का निर्देशन किसने किया है?
फिल्म छावा का निर्देशन एक ऐतिहासिक दृष्टिकोण और गहराई से किया गया है, हालांकि निर्देशक का नाम लेख में नहीं बताया गया है। फिल्म के निर्देशन को काफी सराहना मिल रही है।
क्या फिल्म छावा परिवार के साथ देखने योग्य है?
हाँ, फिल्म छावा एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक कहानी है, जो पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है।