Charu Asopa on Rajeev Sen: ‘दीया और बाती हम’ की एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा एक बार फिर सुर्खियों में है। बता दें कि, चारु ने मुंबई दिया है और अब एक्टिंग करियर से ब्रेक लेकर अपनी बेटी के साथ होमटाउन बीकानेर, राजस्थान में शिफ्ट हो गई हैं। कुछ दिनों पहले वो एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो ऑनलाइन सूट-साड़ी बेचती नजर आई। EX हसबैंड ने भी उन्हें झूठा बताया था। इन सभी बातों पर चारू ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Read More: Udne Ki Aasha 12th April 2025 Written Update: चिट्टी को मिली बेल.. पहली एनिवर्सरी पर सचिन ने सायली से किया ये वादा, रेणुका करेगी तमाशा
चारु ने बताई मुंबई छोड़ने की वजह
चारु ने मुंबई छोड़ने की वजह शहर की महंगी लाइफस्टाइल को बताया। चारु ने कहा कि मुंबई में रहना आसान नहीं है। उनका महीने का खर्च 1 लाख-1.5 लाख रुपये आता था, जिसमें किराया और बाकी सब कुछ शामिल था, जो उनके लिए आसान नहीं था। . चारु ने बताया कि वो बेटी की वजह से फिलहाल एक्टिंग नहीं कर रही हैं, क्योंकि बेटी को अकेले छोड़कर वो शूट पर नहीं जा सकती हैं। जब वो शूटिंग ही नहीं कर रही हैं. ऐसे में वो लाखों का रेंट देने से बचना चाहती हैं।रेंट के पैसों में वो बीकानेर में घर लेकर EMI दे सकती हैं। चारु ने ये भी साफ तौर कहा कि उसने एक्टिंग नहीं छोड़ रही हैं, बल्कि बेटी के खातिर बीकानेर गई हैं। वहीं से बिजनेस करेंगी, बेटी का ध्यान रखेंगी और वहीं रहकर काम करेंगी।
Read More: Jaat Box Office Collection Day 2: धीमी पड़ी जाट की रफ़्तार, दूसरे दिन की बस इतने करोड़ की कमाई
EX हसबैंड के दावों पर बोली चारु
बता दें कि, बेटी संग मुंबई छोड़ने और पैसों की तंगी होने के दावों पर उनके एक्स हसबैंड राजीव सेन ने भी रिएक्ट किया था, जिस पर राजीव ने एक्स वाइफ को झूठा बताया था। राजीव का कहना था कि चारु ने अपने परिवार के साथ क्रूज पार्टी का खर्च उठाया था। वो खूब शॉपिंग करती हैं। वो बीकानेर में घर भी घरीद रही हैं. अगर चारु तंगी में होतीं तो इतना पैसा खर्च नहीं कर पातीं। एक्स हसबैंड के बयान पर चारु ने पलटवार करते हुए राजीव के इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और कहा कि वाह…बहुत बढ़िया. मैं जो भी करती हूं, इस आदमी को वो ड्रामा ही लगता है।