Chand Ki Chakori Garba Song: अक्षरा सिंह का पहला गरबा सॉन्ग 'चांद की चकोरी' इस दिन होने जा रहा रिलीज, अदाकारा ने फैंस से की ये अपील

Ankit
2 Min Read


Chand Ki Chakori Garba Song: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह अपनी आवाज और अदाओं से अक्सर फैंस का दिल जीत लेती हैं। इसी कड़ी में अक्षरा ने अपने पहले गरबा सॉन्ग की रिलीज डेट सोशल मीडिया पर शेयर कर जानकारी दी है। अक्षरा सिंह ने उन्होंने कैप्शन में लिखा, “चांद की चकोरी” और कहा, “मैं बेहद उत्साहित हूं यह बताते हुए कि मेरा पहला डांडिया स्पेशल सॉन्ग अब ओटीटी और रील्स पर आ चुका है।


Read More: Shehnaaz Gill Sexy Video: सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा शहनाज गिल का ये वीडियो, हॉट मूव्स देख छूट जाएंगे पसीने

AksharaSinghOfficial पर रिलीज होगी पूरा वीडियो

अक्षरा ने आगे लिखा गाने का पूरा वीडियो कल #AksharaSinghOfficial चैनल पर रिलीज होगा। मुझे बताएं, कैसा लगा गाना? और जितनी हो सके उतनी रील्स बनाएं और हमें टैग करें।” बता दें कि इस गाने को लेकर अक्षरा के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, और पोस्टर के साथ उनकी यह घोषणा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Read More: Garba Songs 2024: बॉलीवुड के ये हिट गरबा सॉन्ग बढ़ाएंगे आपके गरबा नाइट की रौनक, सुनते ही थिरक उठेंगे कदम 

Chand Ki Chakori Garba Song: बता दें कि 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होने जा रही है। ऐसे में लोग इस साल अक्षरा के इस नए गाने पर खूब थिरकने वाले हैं। बता दें, कि अक्षरा सिंह भोजपुरी की वह सिंगर हैं, जो अपने प्यारे भक्ति सॉन्ग से लोगों के दिल में उतर जाती हैं। इनके गाने हमेशा ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय रहे हैं।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *