CG Road Accident: कार और पिकअप के बीच जबरदस्त भिड़ंत, मौके पर ही थमी 3 लोगों की सांसें, 2 की हालत गंभीर

Ankit
2 Min Read


सूरजपुरः छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां कार और पिकअप की भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर किया गया है। घटना प्रतापपुर थाना इलाके के गोटगांवा की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read More : Sambal Yojana Amount: आज जारी होगी संबल योजना की राशि, सीएम डॉ. मोहन यादव खुद ट्रांसफर करेंगे पैसे 

लगातार हो रहे हादसे, सड़क मरमम्मत के लिए केंद्रीय मंत्री को पत्र

महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अंबिकापुर-सूरजपुर-बैकुंठपुर-मनेन्द्रगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-43) को दो लेन से फोर लेन में विस्तारित करने और इस मार्ग पर अंबिकापुर (जिला सरगुजा) के गांधी चौक से लेकर सूरजपुर जिले के पार्वतीपुरम गांव स्थित कुम्दा मोड़ तक बने बड़े-बड़े गड्ढों की जल्द मरम्मत कराने का आग्रह किया है। मंत्री राजवाड़े ने पत्र में लिखा है कि इन गड्ढों के कारण सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है और कई घटनाएं पहले ही हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने बार-बार इस समस्या को उनके सामने रखा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि इस समस्या के शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *