CG Nikay Chunav 2025: निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र बनाने की तैयारी में कांग्रेस, आज होगी बड़ी बैठक, किए जा सकते हैं ये बड़े ऐलान

Ankit
2 Min Read


रायपुर: CG Nikay Chunav 2025 छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में है। प्रदेश के 10 नगर निगमों और नगर पालिकाओं के साथ नगर पंचायत में चुनाव होना है। माना जा रहा है कि 20 जनवरी को चुनाव की घोषणा की जा सकती है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल तैयारियों को लेकर बैठक कर रही है। कांग्रेस ने भी चुनाव के लिए कमेटी गठित कर दी है। नगरी निकाय चुनाव समिति के ऐलान के बाद कांग्रेस की पहली बैठक होने जा रही है। बता दे की दिल्ली में कांग्रेस की बैठक के बाद नगरी निकाय समिति और घोषणा पत्र समिति का गठन किया था। इस नगरी निकाय चुनाव समिति में 18 नेताओं के नाम है।वहीं घोषणा पत्र समिति में 12 नेताओं के नाम शामिल है।

Read More: Sai Cabinet Meeting: आचार संहिता से पहले साय कैबिनेट की बैठक आज, हो सकते हैं कई बड़े ऐलान

CG Nikay Chunav 2025 ऐसे में नगरी निकाय चुनाव के लिए बनाई गई घोषणा पत्र समिति की यह पहली बैठक अहम बैठक मानी जा रही है। जिसमें निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने के लिए आज कांग्रेस में चर्चा होगी। कहां जा रहे हैं कि निकाय चुनाव में कांग्रेस बड़ी घोषणाओं की तैयारी कर रही है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए बनाई गई घोषणा पत्र समिति का संयोजक सत्यनारायण शर्मा बनाया गया है। इस समिति में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, गुरु रुद्रकुमार, अमरजीत भगत,अनिला भेंडिया और एजाज ढेबर समेत 12 नेताओं को शामिल किया गया है। निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने में इस कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कांग्रेस निकाय चुनाव में बाजी मारने की तैयारी में है। ऐसे में शहर रहवासियों के लिए कई बड़े मुद्दों को लेकर घोषणा पत्र तैयार करने वाली है। जिसमे साफ़-सफाई, बिजली, पानी समेत कई मुलभुत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र तैयार कर सकती है।

 


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *