Car Accident In Uttarakhand: अनियंत्रित होकर नदी गिरी तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई मौत

Ankit
3 Min Read


देहरादून: Car Accident In Uttarakhand: उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित देवप्रयाग में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना के समय कार में छह लोग सवार थे। एक महिला को मलबे से बचाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल महिला का अस्पताल में इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: Violence against New Waqf Act: वक़्फ़ कानून के विरोध में हिंसा, 3 लोगों की मौत.. घर से बरामद बाप-बेटे की लाश, 10 पुलिसकर्मी घायल

रेस्क्यू टीम ने शवों को निकाला बाहर

Car Accident In Uttarakhand:  इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और SDRF को भी बुलाया गया है। SDRF ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बचाव अभियान शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने क्षतिग्रस्त कार को नदी से बाहर निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने बताया कि वाहन में फंसे सभी शवों को निकाल लिया गया है। SDRF के एक अधिकारी ने बताया, “कार को बाहर निकाल लिया गया है। शवों को भी निकाल लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि दुर्घटना कैसे हुई।

यह भी पढ़ें: Chakubaji In Bhilai: भिलाई में फिर हुई चाकूबाजी, भंडारा बांट रहे युवक पर युवकों ने किया चाकू से वार, हालत गंभीर 

एक ही परिवार के है सभी मृतक

Car Accident In Uttarakhand:  पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार, सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की टीम ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि तेज गति के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण कार नदी में गिर गई और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, मृतकों के रिश्तेदार भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *