Business Ideas: घर में खाली बैठना छोड़ो कम लागत में शुरू करो ये बिजनेस और महीने के 1 लाख रूपये कमाओ

Ankit
3 Min Read


Business Ideas :– अगर आप भी नौकरी करके परेशान हो चुके हैं और खुद का छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाले हैं. बता दे कि हमें हर बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती. हम बेहद ही कम इन्वेस्टमेंट से भी बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. बिजनेस में रिस्क काफी होता है, इस वजह से अधिकतर लोग बिजनेस के बारे में सोच लेते हैं परंतु करते नहीं है.

Business Ideas

इस बिजनेस से कर सकते हैं महीने की हजारों रुपए की कमाई 

अगर कप- प्लेट बनाने के बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं. इस बिजनेस की डिमांड साल भर समान रूप से बनी रहती हैं, इसी वजह से इसमें घाटा होने की आशंका भी ना के बराबर ही है. साथ ही प्लास्टिक की जगह पेपर के इस्तेमाल से पर्यावरण को भी कम नुकसान होता है, एक तरफ जहां आप अपना खुद का व्यवसाय स्थापित कर पाएंगे. दूसरी तरफ आप पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी बड़ा योगदान देने वाले है. 

Also Read :- Hero Splendor Plus

इस Business Ideas के लिए किन- किन चीजों की होगी आवश्यकता  

पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए सरकार की तरफ से भी मुद्रा योजना के तहत लोन ऑफर किया जाता है, आप जितना निवेश करेंगे आपको इतनी बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का मौका मिलेगा. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पेपर रील, बॉटम रील और मशीनों की आवश्यकता होगी. बाजार में इन दिनों काफी मशीन उपलब्ध है, आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं या फिर दिल्ली में जयपुर जैसे बड़े शहरों में ही है आसानी से मिल जाएगी.

यहां समझे बिजनेस शुरू करने का पूरा गणित

पेपर रियल का रेट ₹90 किलो से शुरू होता है, इसी प्रकार बॉटम रील की कीमत भी 80 से 90 रुपए प्रति किलो ही है. वही पेपर कप फ्रेमिंग मशीन 5 लाख रुपए में आती है यानी कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 8 से 10 लाख रुपए निवेश करने होंगे, परंतु बाद में आप इससे लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं. आमतौर पर बात की जाए तो एक पेपर कप बनाने वाली फैक्ट्री 1 महीने में तकरीबन 15 लाख 60 हजार कप तैयार करती है, अगर आप इसे 30 पैसे प्रति कप के हिसाब से भी सेल करते हैं तो साल में आपकी कूल आय चार लाख 68000 होगी. इसमें 408964 आपका खर्च होगा, इस प्रकार आप महीने के काफी आसानी से ₹60000 कमा सकते हैं.


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *