Business Ideas:- अगर आप भी इन दिनों नया बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी देने वाले हैं. हम आपको डॉग कैट और अन्य जानवरों की देखभाल करने वाले बिजनेस के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जब भी आप कोई बिजनेस शुरू करें तो उसके बारे में पहले डिटेल जानकारी अवश्य हासिल कर ले.
इस Business Ideas सकते है मोटी कमाई
जैसा की आपको पता है कि इन दिनों लोगों को अपने घरों में पेट रखना काफी पसंद होता है, ऐसे में आप इसकी केयर का बिजनेस शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. पेट केयर सर्विस में कई प्रकार की कैटेगरी होती है आप अपने हिसाब से किसी भी बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. अगर आप किसी पालतू जानवर की देखभाल करना चाहते हैं तो आप देख सकते हैं कि आपको कुत्ते, बिल्ली या पक्षी इसमें से किसी को सेलेक्ट करना है. आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं इसमें कुत्ते को टहलने, नाइट बोर्डिंग, फूड एंड मेडिसिन सर्विसेज शामिल होती है.
Also Read:- नया नियम लागू हुआ सोने और चाँदी के कीमतों में हुई भारी गिरावट
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
अब आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितने पैसों की आवश्यकता होगी. इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको एक साथ ज्यादा पैसों की आवश्यकता नहीं है, अगर आप लाइसेंस लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा और 5000 रूपये शुल्क देना होगा. यह लाइसेंस दो साल के लिए वैलिड रहता है.
करना होगा 8 लाख से 10 लख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट
इन्वेंटरी की शुरुआत के लिए आपको 82 हजार रुपए से लेकरदो-तीन लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से सामान को परचेस कर सकते हैं. इसके अलावा, मार्केटिंग और विज्ञापन के लिए भी आपको अच्छे खासे पैसों की आवश्यकता होगी, अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास शुरुआत में 8 लाख से 10 लाख की इन्वेस्टमेंट अवश्य ही होनी चाहिए.