बुरहानपुर: Burhanpur Violence News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में मंगलवार रात को सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई। इस घटना से आक्रोशित एक समुदाय के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोस्ट डालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालात को नियंत्रित करने के लिए एसपी देवेंद्र पाटीदार और कलेक्टर हर्ष सिंह कोतवाली थाने पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Wednesday Ka Rashifal: आज सूर्य की तरह चमकेगा इन 7 राशि के जातकों का भाग्य, गणेश जी कृपा से मिलेंगे शुभ समाचार
पुलिस और प्रशासन ने की शांति की अपील
Burhanpur Violence News: बता दें कि, बुरहानपुर में सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई। देखते ही देखते कोतवाली थाने में एक धर्म विशेष के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही एसपी देवेंद्र पाटीदार और कलेक्टर हर्ष सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि अब हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।