Box Office Release December 2024: दिसंबर में रिलीज होने वाली है ये धमाकेदार फिल्में, एक्शन के साथ फैंस को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज

Ankit
2 Min Read


Box Office Release December 2024: नवंबर का महिना शुरू हो चुका है ऐसे में बॉक्स ऑफिस की कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी है। वहीं अब अगले महीने भी कई सारी दमदार और धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली है। जिससे इन फिल्मों के जरिए फैंस को मनोरंजन के एक्शन भी देखने मिलेगा। तो चलिए जानते हैं अगले महीने रिलीज होने वाली वो कौन सी फिल्में है।


Read More: Stampede At Dhirendra Shastri Program: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में मची भगदड़, कई महिलाएं घायल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल 

पुष्पा 2- साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 दर्शकों के लिए तैयार है। ये फिल्म दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को पोस्टर और गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

छावा- शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़ी शंभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ भी दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। फिल्म छावा के जरिए अभिनेता विक्की कौशिक दर्शकों के बीच बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। फिल्म 6 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेरने वाली है।

Top Movies Releasing In December 2024 Upcoming Films List Pushpa 2 Chhaava  Welcome To Jungle - Entertainment News: Amar Ujala - Box Office Release  December 2024:दिसंबर में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में,

वेलकम टू जंगल- अक्षय कुमार, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडिस, कीकू शारदा भी इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। फिल्म 20 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

Akshay Kumar starrer Welcome To The Jungle release postponed to 2025

बेबी जॉन- वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी बॉन’ 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में वरुण धवन के साथ वामिका गब्बी, सान्या मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ, भी फिल्म में नजर आने वाले हैं।

Varun Dhawan के जन्मदिन पर फैंस को मिला खास सरप्राइज, Baby John से जुड़ा ये  अपडेट बढ़ाएगा धड़कनें - baby john makers launch latest poster of the film  on varun dhawan 37th

वनवास- नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ का पोस्टर भी दर्शकों का काफी शानदार लग रहा है। यह फिल्म भी आने वाले साल क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।

उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' इस दिन होगी रिलीज, तारा सिंह  की बहू मुस्कान का दिखेगा अलग अवतार - movie vanvaas release date out starrer  utkarsh sharma ...

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *