BJP MLA furious at Indore SDM

Ankit
2 Min Read


इंदौरः MLA Mahendra hardia Viral Video इंदौर 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अतिक्रमण हटाने गई टीम में शामिल SDM को फोन पर धमकी दे रहे हैं। फोन पर वे कह रहे हैं कि आप क्या कलेक्टर से बड़े हो गए हो। आप तो कलेक्टर बने हुए हो। मेरे कार्यकर्ताओं ने आपसे मेरी बात करवाने के लिए कहा था न, लेकिन आपने बात नहीं की? इतना ही नहीं वे जोनल ऑफिसर को जूते मारने की बात कह रहे हैं।


Read More : Jabalpur-Bargawan Mahakumbh Special Train: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी.. 17 जनवरी से इस रूट पर चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

MLA Mahendra hardia Viral Video बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो पंचम की फैल इलाके का है। दरअसल, निगम की टीम जंजीरावाला चौराहा से मालवा मिल के बीच फुटपाथ पर हुए कब्जों को हटाने पहुंची थी। वहां रहवासियों ने पहले पार्षद और एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया को फोन लगाकर बुला लिया। फिर कुछ ही देर में विधायक महेंद्र हार्डिया भी आ गए। एसडीएम सोनी को कॉल किए तो फोन नहीं उठाया। कार्रवाई के बाद विधायक जी भड़क गए और एसडीएम को जमकर फटकार लगाई। हार्डिया ने कहा कि आप क्या कलेक्टर से बड़े हो गए हो। आप तो कलेक्टर बने हुए हो। मेरे कार्यकर्ताओं ने आपसे मेरी बात करवाने के लिए कहा था न, लेकिन आपने बात नहीं की? फिलहाल अतिक्रमण पर कार्रवाई रोक दी गई है।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *