Bigg Boss 18 Winner Prediction: OMG.. न विवियन और न ही रजत, इस कंटेस्टेंट को विनर बनते देखना चाहते हैं फैंस

Ankit
3 Min Read


Bigg Boss 18 Winner Prediction: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 18 का सातवां सप्ताह चल रहा है। शो में तीन हसीना की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी हो चुकी है। मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक टास्क करवा रहे हैं।  टाइम गॉड बनने के लिए टॉर्चर टास्क में लड़कियों ने सारी हदें पार कर दी। इसी बीच अब लोगों ने अपने-अपने फेवरिट खिलाड़ी को जिताने के लिए वोट देना शुरू कर रखा है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर ज्यादातर लोग किसका नाम लिया हैं, आइए जानते है…


Read More: Bigg Boss 18 Finalist Race: बिग बॉस में नहीं चल पाया शिल्पा शिरोडकर का जलवा, फाइनलिस्ट रेस में आगे निकले ये कंटेस्टेंट्स

करणवीर मेहरा बन सकते हैं विनर 

सोशल मीडिया पर विनर के नाम के कई पोल चल रहे हैं। बिग बॉस 18 की खबर साझा करने वाले पेज खबरी ने लोगों से पूछा कि इस सीजन का विजेता कौन होगा तो ज्यादातर लोगों ने करणवीर मेहरा का नाम लिखा है। हालांकि टॉप 3 में करणवीर, रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच कड़ी टक्कर है। वहीं, कुछ लोगों को लग रहा है कि चाहत पांडे बढ़िया गेम खेल रही हैं, उन्हें शो जीतना चाहिए। बता दें कि, बिग बॉस सीजन 18 का विनर कुछ हफ्तों में घोषित कर दिया जाएगा। इससे पहले लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

Read More: Kriti Sanon Wishes Rumoured Boyfriend: कृति सेनन ने रिलेशनशिप पर लगाई मुहर! रूमर्ड बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर तस्वीरें शेयर कर खास अंदाज में लुटाया प्यार

विनर की लिस्ट में ये कंटेस्टेंट 

Khabri ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है कि, बिग बॉस 18 ने अपनी एक तिहाई जर्नी पूरी कर ली है। आपके हिसाब से बिग बॉस 18 की ट्रोफी कौन उठाएगा। कमेंट में नाम बताएं। इस पर करणवीर मेहरा की फैन ने उनका नाम लिखा है। एक और ने लिखा, बेशक करण। शुरुआत के ज्यादातर कमेंट्स में करणवीर मेहरा का नाम दिख रहा है। कुछ लोगों ने दिग्विजय, अविनाश और विवियन के नाम भी लिखे। एक यूजर ने लिखा है, मैं स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी के आधार पर बताओं जो बिना किसी टीम या ग्रुप के अकेले खेल रहा है और जो गलत लगता है उसके खिलाफ आवाज उठाई है तो वो चाहत पांडे का नाम लूंगी। एक और ने लिखा है, मैं चाहता हूं कि चाहत या रजत जीतें।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *