Bigg Boss 18 Week 8 Time God Task Video: टाइम गॉड के लिए फिर शुरू होगी लड़ाई.. बिग बॉस ने दिया ये टास्क, देखें वीडियो

Ankit
3 Min Read


Bigg Boss 18 New Time God Promo Video: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बिग बॉस का यह सीजन लगातार अपने अंजाम की तरफ आगे बढ़ रहा है। वहीं, अब मेकर्स ने बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। एक बार फिर घर वाले नए टाइम गॉड के लिए लड़ाई करते नजर आएंगे।


Read More: Aashika Bhatia Father Passed Away: बिग बॉस की इस हसीना पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता का साया, इमोशनल पोस्ट कर कहा- I’m Sorry… 

बिग बॉस ने दिया टाइम गॉड चुनने का टास्क

प्रोमों में आप देख सकते हैं कि, बिग बॉस घरवालों को अगला टाइम गॉड चुनने के लिए टास्क देंगे जिसमें उन्हें किसी एक खिलाड़ी की डॉल पैर से कुचलकर तोड़नी होगी और बताना होगा कि उसे क्यों टाइम गॉड नहीं बनाना चाहिए। इस लड़ाई में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल समेत दिग्विजय राठी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। दिग्विजय राठी ने एडिन के खिलाफ वोट किया तो वहीं, रजत  शिल्पा शिरोदकर की डॉल कुचलते नजर आएंगे। इधर करणवीर मेहरा और विवियन भी एक दूसरे की डॉल तोड़ते दिखे।

Read More: Viral Bhabhi Desi Sexy Video: ब्लैक साड़ी में वायरल भाभी ने जमकर लगाए ठुमके, देसी अदाएं देख छूटने लगे फैंस के पसीने

विवियन और करवीर ने की एक दूसरे की बेइज्जती

विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा को ज्ञान देते हुए कहा कि, एक टाइम गॉड का दिमाग से ठंडा और लोगों को बिलो द बेल्ट और पर्सनल अटैक ना करना जरूरी होता है। यह कहते हुए विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा की डॉल को कुचल दिया, लेकिन जब करणवीर की बारी आई तो उन्होंने भी विवियन को छोड़ा नहीं। करणवीर ने विवियन की डॉल की धज्जियां उड़ा दीं और कहा- दो बार लगे इसको टाइम गॉड सही बनने के लिए।

Read more: ‘Pushpa 2’ New Song ‘Kissik’: फिकी पड़ी ‘उं अंटावा’.. फैंस पर चढ़ा ‘किस्सिक’ का बुखार, पुष्पा 2 का आइटम सॉन्ग रिलीज 

कौन बनेगा अलगा टाइम गॉड

पुराने टाइम गॉड रह चुके खिलाड़ी नए टाइम गॉड की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। जारी हुए प्रोमों को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि इस बार कोई नया खिलाड़ी टाइम गॉड बनेगा। बता दें कि, विवियन, रजत, दिग्विजय और करणवीर टाइम गॉड बन चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि, क्या कोई नया सदस्य इस पावर को अपने हाथ लेने में कामयाब होगा या फिर कोई पुराना कंटेस्टेंट ही बाजी मारेगा।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *