Bigg Boss 18 Torture Task: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी करा चुके हैं। मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक चास्क करा रहे हैं। इसी बीच अब शो का नया प्रोमो सामने आया है। अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को घर के अंदर फुल ऑन एक्शन देखने को मिलेगा।
Read More: Bigg Boss 18 Finalist Race: बिग बॉस में नहीं चल पाया शिल्पा शिरोडकर का जलवा, फाइनलिस्ट रेस में आगे निकले ये कंटेस्टेंट्स
नए प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच सफाई करने की बात पर जोरदार झगड़ा होगा। करणवीर मेहरा झगड़े में विवियन डीसेना से कहेंगे कि जब आप टाइम गॉड बने थे तब आपने रूल बना दिया कि टाइम गॉड को काम करना अलाउड ही नहीं है।विवियन डीसेना ने इस बात को मजाक में उड़ाते हुए कहा- एक ही कैसेट है तू, ए और बी को पलट-पलटकर क्यों बजा रहा है? लेकिन करणवीर अपनी बात पर अड़े रहे और चिल्लाते हुए कहा कि अलाउड ही नहीं है यह किसने कहा। इसके बाद विवियन कहते हैं कर ले बर्तन मैं कह रहा हूं।इस पर करणवीर मेहरा ने कहा कि, मैं बहुत अच्छे से करता हूं। बहुत अच्छे से करता हूं गंदगी साफ। चमका डालूंगा एकदम, एक बार मौका तो दे।
Read More: AR Rahman-Saira Banu Divorce: शादी के 29 साल बाद मशहूर संगीतकार का पत्नी से होने जा रहा तलाक, पोस्ट कर कहा – ‘टूटे हुए दिलों के वजन से..’
जहां एक तरफ टाइम गॉड के काम ना करने की बात पर झगड़ा हुआ, तो वहीं दूसरी तरफ टॉर्चर टास्क में करणवीर मेहरा को मम्मी याद आ गई। नए प्रोमो वीडियो में लड़कों को टाइम गॉड बनने से रोकने के लिए लड़कियां हदें पार करती नजर आईं। जहां एक तरफ अविनाश के शरीर पर लाल मिर्च और सॉस रगड़े जाने से लेकर उन्हें वैक्सिंग तक कर दी गई। वहीं, दूसरी तरफ चाहत पांडे की हरकत से विवियन डीसेना का गुस्सा आसमान छूता दिखा। चाहत पांडे विवियन डीसेना का कॉफी मग और उनका बाकी पसंदीदा सामान उठा लाईं और क्विट ना करने पर उसे तोड़ने की धमकी देने लगीं। इस बात पर विवियन ने कहा कि अगर यह तोड़ा तो मैं सब कुछ तोड़ डालूंगा। इसके बाद भी चाहत नहीं मानी।
Read More: Samridhii Shukla Injured: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस शूटिंग के समय हुई हादसे का शिकार, चेहरा और हाथ जला, शेयर की तस्वीरें
इस प्रोमों में विवियन चाहत को धमकी देते भी दिखे। उन्होंने चाहत से कहा कि, अगर यह तोड़ा तो अगली बार मैं राशन के लिए खुद को चुनूंगा। एक तरफ जहां चुम दरंग और बाकी फीमेल कंटेस्टेंट्स ने अविनाश की चीखें निकलवा दीं, वहीं दूसरी तरफ वैक्सिंग के दौरान करणवीर मेहरा की चीखें निकल गईं। नए प्रोमो वीडियो पर लोगों का रिएक्शन देखने लायक है। एक यूजर ने जहां लिखा है कि करणवीर विवियन जैसे खिलाड़ियों को नाश्ते में खाने का माद्दा रखता है तो वहीं दूसरे ने उनके मम्मी-मम्मी चिल्लाने का मजाक उड़ाया।
Promo #BiggBoss18 tomorrow pic.twitter.com/nLTwWQrDc7
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 19, 2024