Karan Veer Mehra expressed his feelings to Chum: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के हर सीजन में जहां कुछ कंटेस्टेंट के बीच दुश्मनी को एक अलग स्तर पर देखा गया। वहीं, कुछ के बीच प्यार और दोस्ती की मिसाल आज भी दी जाती है। इसी बीच अब करण वीर मेहरा और चुम दरांग एक-दूसरे के करीब आते नजर आ रहे हैं।
Read more: Pushpa 2: The Rule Trailer Release Date: खत्म हुआ इंतजार.. इस दिन रिलीज होगा ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर, मेकर्स ने की तारीख की घोषणा
श्रुतिका ने भाई के लिए मांगा चुम का हाथ
दरअसल, जब श्रुतिका अर्जुन अपने भाई के लिए चुम दरांग का हाथ मांगती हैं तब करण वीर मेहरा, चुम से कहते हैं कि उन्हें जलन हो रही है। लेटेस्ट एपिसोड में श्रुतिका, चुम दरांग से रिक्वेस्ट करती हैं कि वह बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद एक महीने के लिए उनके भाई को डेट करें। वह करण वीर मेहरा के सामने कहती हैं, ‘एक महीना! प्लीज ट्राय। एक महीना आदित्य को डेट करके टू देख। रोक नहीं पाएगी तू अपने आपको।’ इसपर चुम मान जाती हैं।
जब ये बात शिल्पा शिरोडकर को पता चलती तब वह चुम और करण के साथ बैठती हैं और चुम से कहती हैं, ‘चुम नो चेन्नई, मैं अभी ही बोल रही हूं तुमको।’ चुम हैरान रह जाती है। चुम कहती है, ‘क्यों?’ शिल्पा बोलती है, ‘नहीं!’ फिर शिल्पा, करण की तरफ इशारा करते हुए चुम से कहती हैं कि उन्हें करण को डेट करना चाहिए। इसके बाद, चुम कैमरे की तरफ देखती हैं और कहती हैं, ‘आदित्या नो।’
Read More: Hot Sexy Video: पंजाबी कुड़ी पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, लेटेस्ट वीडियो में दिए किलर पोज, देखकर मचल उठेगा दिल
श्रुतिका की बात सुनकर करण को हुई जलन
फिर अगले दिन करण, चुम से बात करते हैं। करण कहते हैं, ‘मैं सोचकर आया था कि मैं किसी को लाइक-वाइक नहीं करूंगा, लेकिन कल मुझे जलन होने लगी आदित्य वाली बात सुनकर तो सोचा शेयर कर लेता हूं।’ चुम बोलीं, ‘अब ये सुनकर हम अनकम्फर्टेबल हो गया।’ करण बोले, ‘मैंने सोचा बता देता हूं। कम से कम हम तो एक-दूसरे से सच बोल सकते हैं न। जब तुमने कहा कि तुम आदित्य को एक महीने के लिए डेट करोगी तब मुझे जलन हुई। मुझे गुस्सा चढ़ा कि ये क्या मतलब है।’ इसके बाद बिग बॉस ने टाइम गॉड का चुनाव करने के लिए एक टास्क दिया जिसमें चुम और करण की जोड़ी बनाई। इस टास्क के दौरान करण ने चुम के साथ डांस किया, उन्हें दिल दिए और खूब सारी मस्ती की।