Bigg Boss 18 Shakuni Mama: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। ‘वायरल भाभी’ के नाम से मशहूर हेमा शर्मा बिग बॉस से इस सीजन से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी। वहीं, अब शो में एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि शहजादा धामी की विवियन डीसेना को ‘शकुनि मामा’ का टैग देंगे।
Read More: Amyra Dastur Hot Pic: मालदीव में छुट्टियों का लुत्फ उठा रही अमायरा दस्तूर, देखें हॉट तस्वीरें
शहजादा और रजत के बीच होगी जेरदार टक्कर
बिग बॉस 18 का आने वाला एपिसोड और भी धमाकेदार रहने वाला है। इसमें शहजादा धामी की रजत दलाल के साथ जोरदार टक्कर होगी। अविनाश जहां करणवीर मेहरा से आए दिन भिड़ जाते हैं तो वहीं विवियन डीसेना ने घर के अंदर एक दो नहीं बल्कि कई दुश्मन बना लिए हैं। विवियन डीसेना का अथौरिटी के साथ अपनी सीनियॉरिटी दिखाना कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आता है और शहाजादा भी उन्हीं में एक हैं।
Read More: Shehnaaz Gill Hot Video: शहनाज गिल पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस में दिए किलर पोज, क्लीवेज पर टिकी फैंस की निगाहें
विवियन डीसेना को मिलेगा ‘शकुनि मामा’ का टैग
विवियन डीसेना और शहजादा धामी के बीच हाल ही में माहौल बिगड़ गया जब दोनों के विचारों में विरोधाभास हो गया। झगड़े के दौरान ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा रह चुके एक्टर शहजादा धामी ने ‘मधुबाला’ फेम एक्टर विवियन डीसेना को ‘शकुनि मामा’ का टैग दे दिया। शहजादा का यह बयान उनकी इस ऑब्जर्वेशन के बाद आया कि विवियन अक्सर अपने बयान बदल देते हैं और घरवालों के साथ अलग-अलग बैठकर अलग-अलग बातें करते रहते हैं। शहजादा धामी के मुताबिक उनका यूं मौका देखकर पैंतरा बदलना और बार-बार अपनी बात से पलट जाना उन्हें शकुनी जैसे लोगों वाली लिस्ट में शामिल करता है।
Read More: Salman Khan Cameo In Singham Again: ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे सलमान खान, फिल्म में दिखेगा चुलबुल पांडे का चुलबुला अंदाज
नॉमिनेशन्स लिस्ट में बड़े खिलाडियों के नाम
Bigg Boss 18 Shakuni Mama: बता दें कि बिग बॉस हाउस में नॉमिनेशन्स में विवियन डीसेना समेत कई बड़े खिलाड़ियों के नाम आए हैं, जिनके शो में आगे जाने की संभावना जताई जा रही है। रजत दलाल, अविनाश और मुस्कान बामने समेत नायरा का भी नाम नॉमिनेशन्स लिस्ट में आया है। फैन थ्योरीज की मानें तो मुस्कान या नायरा में किसी एक के बेघर होने की सबसे ज्यादा संभावना है।