Bigg Boss 18 Popularity List: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए कई बड़े सितारों की एंट्री करा रहे हैं। तो वहीं, शो में कंटेस्टेंट्स को मजेदार टॉस्क भी दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब छठवे सप्ताह के रैंकिंग परिणाम सामने आए है, जिसमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, चुम दरंग, दिग्विजय राठी और चाहत पांडे जैसे खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट मिल रहा है।
Read More: PM Modi Praises The Sabarmati Report: पीएम मोदी को पसंद आई विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’, तारीफ में कहा – ‘एक झूठी कहानी ..’
जानकर हैरानी होगी की लिस्ट में सबसे टॉप पर करणवीर मेहरा का नाम है। वहीं, दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना और तीसरे नंबर पर दिग्विजय राठी रैंक कर रहे हैं। वहीं, करणवीर मेहरा को लगातार दो बार धोखा दे चुकीं कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोदकर लिस्ट में आखिरी नंबर पर हैं। हालांकि, बिग बॉस 18 की ट्रॉफी और प्राइज मनी कौन घर ले जाएगा इस सवाल का जवाब जानने के लिए फैंस को अभी इंतजार करना होगा। सामने आई बिग बॉस 18 के खिलाड़ियों की अभी तक की रेटिंग में किस कंटेस्टेंट को कितना सपोर्ट मिल रहा है, आइए जानते हैं..
Ranking Results of Week 6
⭐ #KaranVeerMehra 2459
⭐ #VivianDsena 1720
⭐ #DigvijayRathee 1527
⭐ #RajatDalal 1305
⭐ #AvinashMishra 783
⭐ #ChumDarang 683
⭐ #ChahatPandey 674
⭐ #KashishKapoor 653
⭐ #AliceKaushik 272
⭐ #EishaSingh 248
⭐ #ShrutikaArjun 241
⭐ #SaraKhan 78…— Khabri 👂 (@real_khabri_1) November 17, 2024
Read More: Neha Malik Sexy Video: भोजपुरी अदाकारा ने रेड ड्रेस में ढाया कहर, सोफे पर लेटकर दिए किलर पोज, हॉट वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने
14 खिलाड़ी घर में मौजूद
बिग बॉस 18 में अभी कुल 14 खिलाड़ी घर के अंदर मौजूद हैं और जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा इनकी संख्या घटती जाएगी। शो में पहले ही दिग्विजय और कशिश की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है। वहीं, अब तीसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। इसके लिए बोल्ड एक्ट्रेस अदिति मिस्त्री का नाम सामने आया था।