Bigg Boss 18 Family Week: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। घर में सिर्फ 10 सदस्य ही रह गए हैं। 31 की रात को शो में एक तरफ जहां खूब लड़ाई और धमाका देखने मिला तो वहीं, नए साल के मौके पर बिग बॉस के घर में कुछ सदस्यों की फैमली को बुलाया गया। इस दौरान अपनों को देख घर वाले खूब रोए और इमोशनल हुए। शो का प्रोमो भी सामने आया है।
Read More: TMKOC Jheel Mehta Wedding Photos: शादी के बंधन में बंधी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू भिड़े, पत्नी को लाल जोड़े में देख छलक पड़े दूल्हे राजा के आंसू
Chaahat ke mother ne lagaye Avinash par kuch personal allegations. Kya hoga unka reaction jab woh sunengi Chaahat ke baare mein Avinash ke revelations? 🤔
Dekhiye #BiggBoss18 @ColorsTV aur #JioCinema par.#BB18 #BiggBoss18onJioCinema #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/447XERh2jX
— JioCinema (@JioCinema) January 1, 2025
सामने आए प्रोमो में आप देखेंगे कि, घर में कंटेस्टेंट्स के असली घरवालों की एंट्री होगी। शिल्पा शिरोडकर की बेटी, चाहत पांडे, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की मां, विवियन डीसेना की बीवी नूरन अली आएंगे। अपने फैमिली मेंबर्स को देख सभी के आंसू छलक पड़ेंगे। विवियन डीसेना अपनी बीवी को देख इमोशनल हो जाएंगे। वहीं चाहत पांडे की मां अविनाश और रजत की क्लास लगाएंगी। इतना ही नहीं चाहत पांडे की मां अविनाश को ‘लड़कीबाज’ तक कहती दिखेंगी।
Read More: Adult Star Rae Lil Black Photos: बुर्का पहने बाजारों और मस्जिदों में ऐसा काम करती दिखी एडल्ट स्टार, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही तस्वीरें
चाहत पांडे की मां अविनाश मिश्रा पर खूब भड़कती हैं। वो कहती हैं कि उनकी लड़की वैसी नहीं है, जैसा अविनाश ने बोला है। वो बताती हैं कि अविनाश की इस बात से उनका पूरा उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। इसके अलावा वो अविनाश को ‘लड़कीबाज’ भी कहती हैं। वो रजत दलाल को भी फटकारती हैं कि वो चाहत को इस्तेमाल करके फेंक (यूज एंड थ्रो) देते हैं।
#ChahatPandey mother should have been a #BiggBoss contestant and #VivianDsena looks to happy to meet his equal life partner his wife Nouran, #AvinashMishra mother is calm & so is #EishaSingh mother. #ShilpaShirodkar will cry after seeing her daughterpic.twitter.com/B5bUqNSUqp
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) December 31, 2024