Bigg Boss 18 Emergency Ward Task: 31st की रात 'बिग बास' के घर में होगा खूब तमाशा, करण काटेंगे रजत की दाढ़ी, कंगना रनौत लगाएंगी सभी की क्लास

Ankit
3 Min Read


Bigg Boss 18 Emergency Ward Task: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे  शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। आज 31 दिसंबर 2024 यानि  साल के आखिरी दिन बिग बॉस के घर में खूब तमाशा देखने को मिलेगा। करण एक तरफ रजत दलाला की दाढ़ी कांट देंगे तो वहीं शो में तड़का और घर वालों की क्लास लगाने कंगना रनौत आएंगी।


Read More: Upcoming Smartphone in January 2025: OnePlus 13 सीरीज से लेकर itel Zeno 10 तक.., जनवरी में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन्स 

सामने आए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि, टॉस्क के समय जमकर लड़ाई होती दिख रही है। इमरजेंसी टास्क के दौरान करण और अविनाश पहले रजत को चुनते हैं और उनसे कहते हैं कि वे उनकी दाढ़ी काटेंगे। फिर रजत उन्हें धमकी देते हैं कि करके दिखाओ और करण उनकी दाढ़ ट्रिम कर देते हैं। गुस्से से बौखलाए रजत की जब बारी आती है तो वो करण को बुलाते हैं और सबसे पहले जोर का मारकर उनके मुंह पर कलर फेंकते हैं। इसके बाद करण उनसे कहते हैं ‘तेरे जैसे दो आगे जो पीछे दो वैनिटी के बाहर रखता हूं मैं।’ फिर कंगना रनौत की एंट्री होती है और वो कहती हैं कि अब घर में बस उनकी तानाशाही चलेगी।

Read More: 7th Pay Commission Salary Order: नए साल से एक दिन पहले सरकार ने दी बड़ी सौगात, सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का आदेश जारी

दरअसल, बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को प्रमोट करने के लिए ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर आई हुई हैं। कंगना की एंट्री होते ही घर में खलबली मच जाती है। बता दें कि, फैंस कंगना की फिल्म ‘Emergency’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।वहीं, बिग बॉस में नजर आने पर अब फैंस बेहद उत्सुक कि कंगना शो में क्या सरप्राइज लेकर आ रही हैं।

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *