Bigg Boss 18 Diwali Celebration: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। शो से अभी तक लगभग तीन लोग बेघर हो चुके हैं, जिसमें हेमा शर्मा, मुस्कान बामने और अब नायरा बनर्जी का नाम शामिल है। वहीं, अब Bigg Boss 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिवाली पर ना सिर्फ घरवालों को बल्कि दर्शकों को भी एंटरटेनमेंट का पूरा मौका मिलेगा। इतना ही नहीं मंच पर बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन भी होंगी।
Read More: Bigg Boss 18 Taza Khabar: सलमान खान के शो से जल्दी बेघर होने पर सदमे में आई बिग बॉस 18 की ये एक्ट्रेस, करणवीर मेहरा पर लगाए गंभीर आरोप
शुक्रवार को होगा वीकेंड का वार
इस बार ‘बिग बॉस 18’ का वीकेंड का वार शनिवार को नहीं शुक्रवार को होने वाला है। ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार के प्रोमो में आप देखेंगे कि सलमान खान की एंट्री के साथ उनकी आवाज आती हैं। सलमान खान बैकग्राउंड में कहते हैं, “इस बार की दिवाली हम साथ मिलकर मनाएंगे।” नए प्रोमो में आप कृति सैनन को स्टेज पर पीछे खड़े देख सकते हैं। वहीं, टाइगर श्रॉफ स्टेज पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
Read More: Bigg Boss 18 Naira Banerjee: घर से बेघर होते ही नायरा बनर्जी ने खोली घरवालों की पोल! ईशा-अविनाश के रिश्ते को लेकर भी किया बड़ा खुलासा
टाइगर श्रॉफ संग दिवाली का जश्न मनाएंगे कंटेस्टेंट
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को देखकर घरवाले बेहद एक्साइटेड हो जाते है। वहीं, बिग बॉस हाउस के अंदर सभी घरवालों को एक साथ बैठकर दिवाली के एपिसोड को और भी खास बनाते देखा जा सकता है। करणवीर मेहरा डांस कर रहे हैं और अविनाश घरवालों के सामने अपने एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं। प्रोमो वीकेंड से पहले ही फैंस को एक और वीकेंड प्रॉमिस कर रहा है।
Name a better Diwali night plan than this, we’ll wait. 😍🎇
Iss Shukravaar aa rahe hai Salman Khan aap sabhi ke saath Diwali manane. Dekhiye #BiggBoss18, 1st November, raat 10 baje sirf #Colors aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline @Parle2020cookie #ChingsSecret… pic.twitter.com/uwTtiej16X
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 29, 2024