Bigg Boss 18 Day 93 Episode: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा की कशिश कपूर शो से बाहर हो गई हैं। ऐसे में अब घर में केवल 9 सदस्य ही रह हैं। ऐसे में बात करें आज के एपिसोड की तो आज फिर नामिनेशन की प्रक्रिया होगी, जिसमें बिग बॉस अपने लाडले को बचाते दिखेंगे।
इस हफ्ते नामिनेट हुए ये सदस्य
सामने आए प्रोमो में आप देखेंगे कि घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई, जिसमें बिग बॉस का एक और बायस्ड फैसला देखने को मिला। दरअसल, घर में एक टास्क हुआ जिसमें तीन-तीन के ग्रुप्स को परफॉर्म करना था। करणवीर, चुम और शिल्पा की एक टीम, विवियन, ईशा और अविनाश की एक टीम बनाई गई। तो वहीं, चाहत, रजत और श्रुतिका को सिंगल प्लेअर्स कहते हुए एक टीम में रखा गया। इन तीनों ही टीमों को समय पर पहरा रखना था, यानी अपनी उंगलियों पर समय को गिनना था।
Read more: Nikki Tamboli Bold Pics: निक्की तंबोली ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, देखें सेक्सी तस्वीरें
समय को गिनने से रोकने के लिए दूसरी टीमें अपनी बातों से ध्यान भटका रही हैं। जो टीम असली समय से सबसे ज्यादा दूर होती वो सीधे-सीधे नॉमिनेट हो जाती। लेकिन बिग बॉस ने जो प्रोमो शेयर किया है उसमें बताया गया है कि क्योंकि पीछे बैठे दो कंटेस्टेंट्स को समय गिनना नहीं था लेकिन फिर भी इस रूल को तोड़ा गया। इसलिए चाहत, रजत और श्रुतिका को नॉमिनेट कर दिया गया।
Read more: Divyanka Tripathi: टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीरें, देखें
क्या विवियन को बचाने की कोशिश कर रहे बिग बॉस?
मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है उसमें ईशा सिंह और विवियन भी पीछे बैठकर समय को काउंट करते दिखे। ऐसे में सवाल ये है कि उनकी टीम को बिग बॉस ने क्यों नॉमिनेट नहीं किया। हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि इन दोनों टीमों में से किस एक टीम को नॉमिनेट करना है। इसे तय करने का भी बिग बॉस ने एक पैमाना तैयार किया हो। प्रोमो में जो देखने को मिला उसे देखकर फैंस खूब भड़ास निकाल रहे हैं और कह रहे हैं कि बिग बॉस ने एक बार फिर अपने ‘लाडलों’ को बचाने के लिए बायस्ड फैसला ले लिया है।