Bigg Boss 18 Day 79 Episode: विवियन पर मंडरा रहा एलिमिनेशन का खतरा..! एक नहीं कई घर वालों ने निकाली भड़ास, नॉमिनेट हुए ये 6 सदस्य

Ankit
3 Min Read


Bigg Boss 18 Day 79 Episode: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे  शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बिग बॉसे के बीते एपिसोड में आपने देखा कि इडेन रोज और यामिनी का शो से पत्ता साफ हो गया है और इसी हफ्ते दिग्विजय राठी रियलिटी भी शो से बाहर हुए। ऐसे में अब घर में 12 सदस्य रह गए हैं। वहीं, अब नए सप्ताह का नया प्रोमों सामने आया है, जिसमें एक बार फिर घर के 6 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं।


Read More: Pushpa 2 breaks Baahubali 2 Record: ‘पुष्पा 2’ ने तोड़ दिया ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड, फिल्म ने छापे इतने करोड़ रुपए, सबसे ज्यादा हिन्दी भाषा में की कमाई 

सामने आए प्रोमो में आप देखेंगे कि नॉमिनेशन टास्क में घर के कुथ सदस्य, घर के ही अन्य सदस्यों को नॉमिनेट करते हैं। इस टास्क में एक बार फिर करीबी अपने ही लोगों को नॉमिनेट करते नजर आएंगे। अविनाश ने सारा और कशिश को नॉमिनेट किया है। करण ने ईशा और सारा को, रजत ने चाहत और विवियन को, चाहत ने चुम और रजत को, ईशा ने चाहत और कशिश को, विवियन ने चाहत और कशिश को, शिल्पा ने अविनाश और रजत को, कशिश ने चाहत और शिल्पा को, चुम ने विवियन और रजत को तो वहीं, सारा ने शिल्पा और करण को नॉमिनेट किया।

Read More: Allu Arjun: एक्टर अल्लू अर्जुन के आवास पर प्रदर्शनकारियों ने बोला हमला, फेंके टमाटर और तोड़े गमले, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

नॉमिनेट हुए घर के 6 सदस्य 

ऐसा माना जा रहा है कि, सारा अरफीन खान शो से बाहर हो जाएंगी। कशिश कपूर भी शो से बाहर हो सकती हैं। जाहिर है कि विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और चाहत पांडे फिनाले वीक में जा रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर वोट्स की मानें तो विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा का शो के टॉप थ्री में होना तय लग रहा है। उनके साथ करण वीर मेहरा भी होंगे। फीमेल कंटेस्टेंट्स में चाहत पांडे सबसे फेमस हैं और उनके बाद चूम दरांग को लोगों का प्यार मिल रहा है। ऐसे में देखना होगा रि फिनाले तक कौन पहुंचता है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *