Bhopal Ram Navami Traffic Advisory: रामनवमी पर राजधानी की सड़क रहेंगी डायवर्ट, पुलिस ने बनाया रूट प्लान, देखें किन सड़कों पर ज्यादा रहेगा ट्रैफिक

Ankit
2 Min Read


भोपाल: Bhopal Ram Navami Traffic Advisory: रामनवमी के पावन अवसर पर राजधानी भोपाल में विभिन्न धार्मिक आयोजनों को देखते हुए शहर की यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात डायवर्ट रहेगा। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।

Read More:  MLA Uddeshwari Paikra Video: विधायक बनी टीचर.. शिकायत मिलने पर पहुंची स्कूल, फिर बच्चों का लिया आईक्यू टेस्ट, देखें वीडियो

Bhopal Ram Navami Traffic Advisory: पुलिस के अनुसार, रामनवमी पर शहर में राम बारात, चुनरी यात्रा, कलश यात्रा, जवारे विसर्जन और भंडारे जैसे कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

Read More:  फुटबॉल स्टेडियम के नीचे दबा 2,000 साल पुराना राज: 129 कंकालों की खोज से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ट्रैफिक डायवर्जन इन इलाकों में रहेगा प्रभावी

Bhopal Ram Navami Traffic Advisory: ट्रैफिक एडवाइजरी हनुमानगंज, कोलार, टीटी नगर, निशातपुरा, पिपलानी, अवधपुरी, कटारा हिल्स, छोला मंदिर, अशोका गार्डन, बागसेवनिया, शाहजहानाबाद, कोहेफिजा, बैरागढ़, चुना भट्टी, हबीबगंज, ऐशबाग और मंगलवारा जैसे क्षेत्रों के लिए लागू की गई है।

Read More:  Shidoshi Soke Anil Kaushik : अनिल कौशिक ने दर्ज की ऐतिहासिक उपलब्धि, मिली प्रदेश की सबसे बड़ी कराते की डिग्री ‘कु डान’

इन कार्यक्रमों के समय रहें सावधान

  • राम बारात के समय संबंधित मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
  • चुनरी यात्रा और कलश यात्रा के दौरान मार्गों पर अस्थाई बैरिकेड्स लगाए जाएंगे।
  • जवारे विसर्जन और भंडारे के दौरान कुछ मार्ग पूर्णतः बंद रह सकते हैं।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *