भोपाल। Bhopal Power Cut Today: मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में आज 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी। मेंटेनेंस के चलते एक घंटे से 7 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। रचना नगर, गौतम नगर, विनीत कुंज, राजहर्ष कॉलोनी, आइना बंगलो, चिनार कॉलोनी, समरधा जैसे कई बड़े रहवासी इलाके में कटौती रहेगी। सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक विठ्ठन मार्केट, ई-5, हबीबगंज पुलिस थाना, अपेक्स बैंक कॉलोनी, नाबार्ड इलाके में सप्लाई नहीं होगी। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक निर्मला देवी गेट, विनीत कुंज ए सेक्टर, साईं स्टील, अनुपम हॉस्पिटल, सीआई हाइट, आइना बंगलो, राजहर्ष कॉलोनी, बंजारी डी सेक्टर, कोलार थाना इलाके में बिजली बाधित होगी।
read more: MP Cabinet Meeting Today: आज विधानसभा में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर