भोपाल। Bhopal Power Crisis: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कई जगहों पर पावर कट रहेगी। भोपाल के 40 से ज्यादा इलाकों में आज बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। शहर के अलग अलग इलाकों में एक से 6 घंटे की बिजली कटौती होगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ग्लोबल पार्क, सिटी सेंचुरी स्काई, स्वर्ण कुंज, नर्मदा अपार्टमेंट इलाके में कटौती देखी जाएगी।
read more: Madhya Pradesh Ka Mausam: एमपी में बदला मौसम का मिजाज! आंधी-बारिश के साथ कई जगहों पर गिरे ओले, इन जिलों में अलर्ट जारी
Bhopal Power Crisis: तो वहीं सुबह 10 बजे से 11 बजे तक भोपाल टाउन, फॉर्चून कस्तूरी, सागर हाइट्स, ईडन पार्क, गगन समिति, क्रिस्टल ग्रीन, बागवान परिसर में बिजली बाधित रहेगी। साथ ही सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक वॉयरलैस कॉलोनी, हाइटेक सिटी, अंशुल बिहार, वंदना होम्स, रसूलिया इनायतपुर में कटौती रहेगी।