Bhool Bhulaiyaa 3 First Poster: 'फिर खुलेगा दरवाजा…' भूल भुलैया 3 का पोस्टर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में धमाका मचाएगी फिल्म

Ankit
2 Min Read


Bhool Bhulaiyaa 3 First Poster: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) इस साल 1 नवंबर को यानी दीवाली पर रिलीज होने जा रही है। अब कार्तिक के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, अब फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।


Read More: Google Pixel 8a Discount Offer: धड़ाम से गिरे गूगल के इस धांसू स्मार्टफोन के दाम, Flipkart पर मिल रही भारी छूट, देखें कीमत 

कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पोस्टर

कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म का पोस्ट रिलीज करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा है, ‘दरवाजा खुलेगा… इस दिवाली’। सामने आए इस पोस्टर में एक दरवाजा पर ताला लटका हुआ दिख रहा है, जिसे तंत्र और मंत्र के साथ बांध दिया गया है। भूल भुलैया सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट ने भी सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया है। बता दें कि इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है।

Read More: Trisha kar Madhu Viral Video: Trisha kar Madhu का एक और बोल्ड वीडियो आया सामने, अदाएं देख आहे भर रहे फैंस 

नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो सकती है फिल्म

फिल्म के पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है कि थिएटर पर रिलीज होने के बाद ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। हालांकि, अभी ओटीटी पर रिलीज की तारीख सामने नहीं आई है। दीवाली के मौके पर  Bhool Bhulaiyaa 3 का सीधा मुकाबला अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन के साथ होने वाला है। कार्तिक आर्यन आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आए थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन कार्तिक आर्यन के काम और उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *