Bhojpuri Adda: अक्षरा सिंह से रिश्ते को लेकर पवन सिंह ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'मैं अपनी लाइफ में'

Ankit
3 Min Read


नई दिल्ली: Love story of Akshara Singh and Pawan Singh भोजपरी सिनेमा के सलमान खान कहे जाने वाले पवन सिंह अक्सर किसी न किसी विषयों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों पवन सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पवन सिंह ने पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। पवन सिंह ने इस दौरान कई बड़े खुलासा किया है।


Read More: iPhone 16 Pre-Booking: मात्र 5000 रुपये में करें iPhone 16 की प्री-बुकिंग, 13, 300 रुपये बचाने का भी मौका, यहां मिल रहा बेस्ट ऑफर  

Love story of Akshara Singh and Pawan Singh आपको बता दें कि पवन से अक्षरा सिंह को लेकर भी सवाल किया गया। जिसमें उन्होंने बेखूबी से जवाब दिया है। इस दौरान पवन से अक्षरा सिंह को लेकर भी सवाल किया गया। पवन सिंह से सीधा-सीधा सवाल किया कि क्या पवन सिंह को अक्षरा सिंह से प्यार था? साथ ही पूछा कि जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था? इस सवाल का जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा कि मैं अपनी लाइफ में गद्दारी वाला लगाव किसी से नहीं करता हूं। फिर चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की। पवन सिंह ने कहा कि समय के साथ चीजें ऐसी हुई।

Read More: Niyad Nellanar Scheme : ‘विष्णुदेव’ पूरा करत हे बस्तरिया मन के आस, नियद नेल्लानार से हो रहा गांव-गली का विकास, आदिवासी दिख रहे खुशहाल

वीडियो में देखें उन्होंने और क्या कहा

आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर और सिंगर पवन सिंह का बोलबाला ना केवल भोजपुरिया दर्शकों के बीच है बल्कि वो बॉलीवुड में भी राज करने लगे हैं। उनके गानों को देशभर में सुना जाता है। बॉलीवुड में फिल्म ‘स्त्री 2’ में गाना ‘आई नहीं’ गाकर उन्होंने इसे हिट बना दिया। इस गाने को लोगों से भरपूर प्यार मिला। एक्टर जहां प्रोफेशनल लाइफ में सफलता की बुलंदियों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *