Bharat Mobility Global Expo 2025: MG M9 और MG Cyberster रोडस्टर हुई लॉन्च, खूबियां जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Ankit
2 Min Read


नई दिल्ली : Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपने एमजी सेलेक्ट ब्रांडिंग के तहत दो नए इलेक्ट्रिक मॉडल, एमजी साइबरस्टर और एमजी एम9 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही दोनों के लिए प्री-रिजर्वेशन भी शुरू हो गया है।

एमजी साइबरस्टर, भारत का पहला ऑल-इलेक्ट्रिक रोडस्टर, क्लासिक एमजी बी रोडस्टर को सर्वोत्तम श्रेणी की तकनीक और भविष्य के डिजाइन के साथ आती है। इसमें शानदार प्रदर्शन के साथ क्लासिक डिजाइन देखने को मिलता है। नई जेनरेशन की स्पोर्ट्सकार ड्राइवरों के लिए डिज़ाइन की गई है। ये पूरी तरह से नया रोडस्टर, एमजी साइबरस्टर ब्रांड के लिए एक एडवेंचरस और अट्रैक्टिव चैप्टर खोलने के लिए तैयार है। एमजी एम9, भारत की पहली इलेक्ट्रिक तीन-रो प्रेसिडेंशियल लिमोसिन है, जिसमें जोरदार कम्फर्ट मिलता है और ये लग्जरी से भरपूर है। बेहतरीन और खूबसूरत इंटीरियर के साथ ये कोरदार एक्सपीरियंस ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें : Mouni Roy in Ujjain Bhasma Aarti: बाबा महाकाल के दर पर पहुंची मौनी रॉय, परिवार के साथ भस्म आरती में हुईं शामिल, देखें वीडियो 

अफोर्डेबल लग्जरी को प्रमोट करने वाला पहला ब्रांड

Bharat Mobility Global Expo 2025: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया, अपने नए लक्जरी ब्रांड चैनल ‘एमजी सेलेक्ट’ के साथ अफोर्डेबल लग्जरी को आगे ले जा रहा है। ये अफोर्डेबल लग्जरी को प्रमोट करने वाला पहला ब्रांड है और ऐसा कहना गलत नहीं होगा। एमजी सेलेक्ट नए जमाने के एक्सपीरियंसेज पर जोर देता है। 12 शहरों में विशेष एक्सपीरियंस सेंटर भी कंपनी की तरफ से तैयार करने की प्लानिंग है जिसमें ग्राहक पहले से ही कारों को एक्सपीरियंस कर सकते हैं और गाड़ी चलाने का असली जैसा अनुभव ले सकते हैं जिससे उन्हें गाड़ी के बारे में हर एक जानकारी हो जाती है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *