Baby John Teaser Out: पहली बार खाकी वर्दी में नजर आए वरुण धवन, क्रिसमस पर करने जा रहे बड़ा धमाका.. देखें टीजर

Ankit
4 Min Read


Varun Dhawan Baby John Teaser Out: अमेजन प्राइम सीरीज ‘हनी बनी’ के ट्रेलर के बाद अब वरुण धवन की अगली फिल्म ‘बेबी जॉन’ का टीजर रिलीज हो चुका है। क्रिसमस पर अपने फैंस को धमाकेदार गिफ्त देने जा रहे हैं। जबसे इस फिल्म से वरुण का फर्स्ट लुक सामने आया तभी से इसे लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। टीज में वरुण धवन का एक्शन अवतार काफी दमदार नजर आ रहा है। वहीं, अब टीजर देखने के बाद लोग वरुण के एक्शन अवतार के फैन हो गए हैं।


Read More: Matka Trailer: ‘मटका किंग’ बनकर धमाल मचाने जा रहे ‘पुष्पाराज’ के छोटे भाई… रिलीज हुआ ट्रेलर, दमदार डायलॉग जीत लेंगे दिल 

एक्शन और इमोशन से भरपूर हैं फिल्म

‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कुमार के प्रोडक्शन में बनी ‘बेबी जॉन’ एक तगड़ी मास एंटरटेनर नजर आ रही है। 1 मिनट 57 सेकेंड का फिल्म का ये टीजर मारधाड़ एक्शन और इमोशन से भरा हुआ नजर आ रहा है। टीजर से साफ हो रहा है कि फिल्म में वरुण दोहरी भूमिका निभाते हुए दिखेंगे, जिसमें एक रोल पुलिस ऑफिसर का तो दूसरा कोई अन्य है। टीजर में एक बच्ची की आवाज आती है, जो कह रही है- ‘चींटी अकेली हो तो उसे कुचलना आसान है, लेकिन अगर सारी चींटियां मिल जाएं तो हाथी को भी हरा सकती हैं।’

Read More: Big Boss 18 Nomination Update: बिग बॉस से सबसे खतरनाक पावर मिलते ही विवियन ने खेला गंदा खेल..! इन चार कंटेस्टेंट को किया नॉमिनेट 

विलेन का रोल निभा रहे जैकी श्रॉफ 

टीजर वीडियो में देखेंगे कि, वरुण का किरदार दो अलग-अलग जिंदगियां जी रहा है। मगर उसके एक लाइफ से जुड़े नेगेटिव एलिमेंट, उसकी नई लाइफ में भी मुश्किलें खड़ी करने पहुंच जाते हैं। इन नेगेटिव एलिमेंट्स के सरदार, यानी कहानी के मेन विलेन के रोल में जैकी श्रॉफ हैं, जिनका लुक टीजर में काफी भयानक है। वीडियो में फिल्म की दोनों एक्ट्रेसेज कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की भी झलक देखने को मिली। ‘बेबी जॉन’ का टीजर देखकर आपको ऐसा लग रहा होगा कि, ये फिल्म में देखी हुई है। तो बता दें कि,  एटली ‘बेबी जॉन’ में, खुद की डायरेक्ट की हुई तमिल फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक लेकर आ रहे हैं। ऑरिजिनल फिल्म में थलपति विजय, समांथा रूथ प्रभु और एमी जैक्सन ने काम किया था।

Read More: Helena Luke Passes Away: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की इस मशहूर अभिनेत्री का निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस 

कब रिलीज होगी बेबी जॉन

वरुण धवन की बेबी जॉन इस साल की सबसे आखिरी फिल्म के तौर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 25 दिसंबर क्रिसमस (Baby John Release Date) के मौके पर एक्टर की ये फिल्म बडे़ पर्दे पर दस्तक देगी। इससे पहले बेबी जॉन की कई रिलीज डेट बदली गई हैं। इस मूवी को लेकर कुछ खास बाते ये हैं कि पहली बार वरुण धवन किसी मास-एक्शन मसाला थ्रिलर में नजर आएंगे। साथ ही स्क्रीन पर फर्स्ट टाइम वह खाकी वर्दी में नजर आएंगे।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *