Babita Mishra Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के खिलाफ FIR, महिला यूट्यूबर ने दर्ज कराया मामला, वायरल हुई थी कॉल रिकॉर्डिंग

Ankit
5 Min Read


पटना: Babita Mishra Pawan Singh Relationship  भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह इन दिनों मुसीबतों से गुजर रहे हैं। एक ओर जहां मीडिया में चल रही तीसरी शादी की खबरों ने उनका जीना हराम कर दिया है तो दूसरी ओर महिला यूट्यूबर बबिता मिश्रा ने उनकी जिंदगी में खलबली मचा रखी है। वहीं, अब खबर आ रही है कि बबिता मिश्रा ने पवन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बबिता मिश्रा का आरोप है पवन हसंह सिंह ने जान से मारने की धमकी दी है।


Read More: Yuvraj Singh With Bollywood Actress in Hotel: बॉलीवुड एक्ट्रेस से मुलाकात के बाद होटल के कमरे से ऐसी हालत में निकले युवराज सिंह, खुद किया खुलासा, कौन थी वो?

Babita Mishra Pawan Singh Relationship  मिली जानकारी के अनुसार यूट्यूबर बबिता मिश्रा ने पटना के कदमकुआं थाने में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि ये मामला 26 सितंबर को दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुकाबिक, FIR के दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस केस की तहकीकात शुरू कर दी है। दर्ज FIR में महिला ने आरोप लगाया है कि उसे 24 सितंबर को चार अनजान लोगों ने मोटरसाइकिल पर आकर धमकी दी थी कि वह पवन सिंह के रास्ते से हट जाएं।

Read More: पांच पति वाली पत्नी ने छठवें हसबैंड के खिलाफ भी दर्ज कराया मामला, पीड़ित बोला- ऐसे ही प्रताड़ित करती रही तो कर लूंगा खुदकुशी

बबिता मिश्रा की मानें तो उन मोटरसाइकिल सवार आदमियों ने गाड़ी रोककर ये भी कहा था कि पवन भैया का आदेश है कि ज्योति सिंह के मामले से हट जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। इतना ही नहीं, उन लोगों पर महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उनके सिर पर टक्का भी रखा था। और बाद में वहां से वह फरार हो गए थे। बबीता मिश्रा ने आगे बताया है कि 24 सितंबर को ही उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी। साथ ही मुख्यमंत्री नितीश कुमार को मेल भी किया था और उनसे सुरक्षा मांगी थी। उनका कहना है कि वह बिहार की बेटी हैं और उनकी जान को खतरा है। ऐसे में उन्हें सिक्योरिटी मिलनी चाहिए।

Read More: CM Food Security Scheme: ‘विष्णु के सुशासन, मिलत हे पौष्टिक राशन’.. साय सरकार ने की प्रदेशवासियों की चिंता, 68 लाख परिवारों को मिल रहा फ्री में राशन 

बता दें कि यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने दावा किया है कि उन्होंने ही पवन सिंह और ज्योति सिंह की लोकसभा चुनाव से पहले सेटिंग करवाई थी। जबकि दोनों एक-दूसरे की शक्ल तक नहीं देखना चाहते थे। उनकी वजह से ही सब सही हो सका है। लेकिन चुनाव खत्म हुआ तो पवन सिंह उन्हें ही धमकी दिलवा रहे हैं। उनके पीछे गुंडे लगा रहे हैं।

Read More: SBI SCO Recruitment 2024: बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, SBI में निकली बंपर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

वहीं दूसरी ओर यूट्यूब पर ज्योति सिंह की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, जिसमें वो ‘अंकल’ कहकर किसी से पवन सिंह संग अपने रिश्ते पर बात कर रही हैं। इसमें काफी कुछ बातें होती हैं। लेकिन गौर करने वाली बात रहती है कि इसमें ‘अंकल’, जो होते हैं वो कहते हैं कि बबिता मिश्रा, पवन सिंह पर हावी हैं। बवाल मचा रखी हैं। उनकी वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो रही है। वो डिप्रेशन में हैं। वो पवन सिंह और ज्योति के बीच में आ रही है। इस पर ज्योति कहती हैं, ‘वो बच्चे तो है नहीं। अपने चीजें संभाल सकते हैं। जब उनको पता है कि ज्योति के साथ रहने से चीजें सही हो सकती है तो क्यों नहीं कर रहे हैं वो ये काम। सारी दुनिया वो चलाते हैं। अपने लिए फैसला क्यों नहीं ले रहे हैं? क्यों अपना रिश्ता नहीं बचा रहे हैं?’ बता दें कि इस वायरल कॉल रिकॉर्डिंग की IBC24 पुष्टि नहीं करता है।

Read More: Kajal Raghwani Latest Photo: सोशल मीडिया पर भोजपुरी स्टार ने बांधा समा, गजब का स्टाइल देख दीवाने हुए फैंस, अब हुआ वायरल

 

 

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *