Baba Mahakal Bhasma Aarti: उज्जैन। मध्यप्रदेश की उज्जैन नगरी में हर दिन बाबा महाकाल की भस्म आरती की जाती है। लेकिन, खास अवसर पर महाकाल का विशेष श्रृंगार किया जाता है और भस्म आरती भी की जाती है। इसी कड़ी में आज सोमवती अमावस्या पर उज्जैन के सरकार रात 2.30 बजे जागे भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। बाबा महाकाल का भांग और मावे के साथ आभूषण पहनाकर शृंगार किया गया। भांग और ड्रायफ्रूट से किए गए भगवान के इस अलौकिक शृंगार मे गले में सर्प तो शीष पर मां गंगा नजर आई।
Read More: MP Weather Update: प्रदेश में एक बार फिर एक्टिव हुआ स्ट्रॉन्ग सिस्टम, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
रात 2.30 बजे खोले गए पट
महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक शर्मा बाला गुरु ने बताया कि, भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अमावस्या सोमवार पर बाबा महाकाल रात 2.30 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद सबसे पहले भगवान का स्नान, पंचामृत अभिषेक करवाने के साथ ही केसर युक्त जल अर्पित किया गया। इसके बाद बाबा महाकाल का भांग और मावे के साथ आभूषण पहनाकर शृंगार किया गया।
Read More: Train Cancelled News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. अचानक रद्द हुई 21 ट्रेनें, 10 ट्रेनों के बदले गए रूट, सफर पर निकलने से पहले देख लें लिस्ट
बाबा महाकाल का आलौकिक शृंगार
भांग और ड्रायफ्रूट से किए गए भगवान के इस अलौकिक श्रृंगार मे गले में सर्प तो शीष पर मां गंगा नजर आई। इसे जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया। आज भगवान का राजसी स्वरूप में शृंगार कर उन्हें नवीन मुकुट से शृंगारित किया गया और फिर महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई। श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए और भस्म आरती की व्यवस्था से लाभान्वित हुए। श्रद्धालुओं ने इस दौरान बाबा महाकाल के निराकार से साकार होने के स्वरूप का दर्शन कर जय श्री महाकाल के जयकारें भी लगाए गए।
#WATCH | Madhya Pradesh: Bhasma Aarti being performed at Mahakaleshwar temple in Ujjain. pic.twitter.com/zzITCXNr8R
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 2, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp