Ather Rizta Price In India : Ola की बोलती बंद करने के लिए Ather ने लॉन्च कर दिया दमदार स्कूटर, कीमत सिर्फ…

Ankit
4 Min Read
Ather Rizta

Ather Rizta : Ather Energy हाल ही में भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta लॉन्च कर दिया है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये रखी है जो कि 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला TVS iQube, Ola S1 Pro, और Bajaj Chetak से है। सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 125 km तक की रेंज देता है और साथ ही इसमें फीचर्स भी काफी दमदार शामिल किए गए हैं।

Ather Rizta

बेंगलुरु बेस्ड EV मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी ने अपना फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आज (6 अप्रैल) बेंगलुरु में हुए कम्युनिटी डे इवेंट के मौके पर इस स्कूटर को पेश किया है। एथर रिज्टा कंपनी की 450 सीरीज के बाद एक दम नया डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी का दावा है कि ये फूल चार्ज करने पर 160km तक चलेगा।

Read Also : OLA S1x Specification : एक चार्ज मे 300 किलोमीटर चलेगा यह स्कूटर, कीमत देखकर चोक जाओगे

1 लाख 10 हजार से होंगी शुरुआत

एथर रिज्टा को 2 वैरिएंट और 3 बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें RiztaS (2.9 kWh बैटरी), RiztaZ (2.9 kWh बैटरी) और RiztaZ (3.7 kWh बैटरी) शामिल है। रिज्टा रेंज की शुरुआती कीमत 1,09,999 (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) है।

सिर्फ 999 होगा बुकिंग चार्ज

Ather Rizta S को 3 मोनोटोन कलर में पेश किया गया है। वहीं, रिज्टा Z में 7 कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें 3 मोनोटोन और 4 डुअल टोन कलर शामिल हैं। कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स इसे 999 रुपए देकर ऑफिशियल वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि स्कूटर की डिलीवरी 24 जुलाई से शुरू की जाएगी। ये ई-स्कूटर ओला S1 प्रो, TVS आईक्यूब और बजाज चेतक को टक्कर देगा।

Ather Rizta Features

Rizta S में कंपनी ने डैशबोर्ड पर 7.0 इंच का नॉन-टच डीपव्यू डिजिटल डिस्प्ले दिया है, जो 450एस में देखा गया है. जबकि Z वेरिएंट 7.0-इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जैसा कि 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखा गया है. टेलीस्कोपिक फोर्क, 12-इंच अलॉय फ्रंट व्हील और फ्रंट डिस्क ब्रेक से लैस स्कूटर में सिक्योरिटी कवर और एक रैपराउंड एलईडी टेल लाइट भी दी गई है.

Ather Rizta
Read Also : Royal Enfield Bullet : सिर्फ 20000 रुपये मे घर लाए Royal Enfield की ये दमदार बाइक, लोग हो जाएंगे हैरान

ट्रेडिशनल स्कूटरों से ज्यादा मॉडर्न है एथर रिज्टा

एथर एनर्जी के को-फाउंडर और CEO, तरुण मेहता ने कहा, ‘यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन और इंजीनियर किया गया है। इसमें कंफर्ट, सेफ्टी और कनेक्टेड टेक जैसे फीचर्स पर ध्यान केंद्रित किया गया है। हमारा मानना है कि रिज्टा अपनी इन्हीं खासियतों के कारण ट्रेडिशनल स्कूटरों से ज्यादा मॉडर्न है।’

बेहतर स्पेस और कम्फर्ट से भरपूर

Ather Rizta को एक फैमिली स्कूटर के तौर पर पेश किया गया है. जाहिर है कि कंपनी ने इसमें स्टोरेस और स्पेस का बखूबी ख्याल रखा है. इस स्कूटर पर एक साथ दो व्यस्कों के बैठने के बाद भी सीट पर काफी जगह बचती है. कंपनी का कंपनी है कि, इसमें लंबे कद के लोगों के लिए भी बेहतर और स्पेसियश फ्लैटबोर्ड दिया गया है. इसके अलावा पीछे बैठने वाले (पिलन राइडर्स) के लिए बैक-रेस्ट सपोर्ट भी मिलता है.

ज्यादा जानकारी के लिए लिंकयहाँ क्लिक करे
Book Nowयहाँ क्लिक करे
HomePageयहाँ क्लिक करे
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *