Arun Sao’s nephew Tushar Sahu drowned in Rani Dahra waterfall

Ankit
2 Min Read


कवर्धा: Arun Sao ka Bhanja Tushar Sahu छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवापारा के रहने वाले एक युवक की जलप्रपात में नहाने के दौरान लापता हो गया। बताया जा रहा है कि युवक का नाम तुषार साहू (21) है और वो डिप्टी सीएम अरुव साव का भांजा है। अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।


Read More: Bangladesh Violence: यहां फिर भड़की हिंसा, 14 पुलिसकर्मी समेत 97 लोगों की मौत, 300 से अधिक जवान घायल 

​Arun Sao ka Bhanja Tushar Sahu जानकारी के अनुसार, रविवार को तुषार अपने 6 अन्य दोस्तों के साथ नहाने कवर्धा के रानीदहरा जल प्रपात गया था। नहाने के दौरान तुषार जलप्रपात में डूब गया। 15 घंटे बाद भी अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला। NDRF और पुलिस की टीम ने फिर रेस्क्यू शुरू कर दी है।

Read More: Third Monday of Sawan 2024: सावन का तीसरा सोमवार आज, ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंजा शिवालय… 

नहाने के दौरान हुआ हादसा

आपको बता दें कि कबीरधाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित रानीदहरा जलप्रपात घूमने आए थे। ये सभी दोस्त लगभग 4 बजे एक साथ वाटरफॉल में नहा रहे थे, तभी तुषार साहू अचानक डूबने लगे। दोस्तों को लगा नहा रहा है, लेकिन युवक पानी के तेज बहाव में नीचे गहरे खाई में बहकर डूब गए, जिसे उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन, नहीं बंचा पाए।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *