Armaan Malik’s Wife Hospitalized: मशहूर Youtuber अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) बिग बॉस ओटीटी 3 में आने के बाद और भी ज्यादा लाइमलाइट में आ गए हैं। इसके अलावा उनकी दोनों पत्नियां पायल (Payal Malik) और कृतिका (Kritika Malik) में आए दिन चर्चा में बना रहती हैं। इशी बीच खबर सामने आ रही है कि अरमान मलिक की पहली पत्नी यानि पायल मलिक की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती किया गया। ये जानकारी अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका ने दी।
Read More: Marathi Mulgi Latest Sexy Video: मराठी मुलगी ने छलिया गाने पर लचकाई ऐसी कमरिया, नशीले नैना देख कायल हुए फैंस
पायल की ECG रिपोर्ट सही नहीं
कृतिका मलिक ने अपने एक व्लॉग में बताया कि पायल (Payal Malik) को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी हार्ट बीट तेज हो रही थी और उनका बीपी लो गया था। इसी के चलते बिना कोई देरी किए पायल को तुरंत हॉस्पिटल ले गए हैं। कृतिका (Kritika Malik) ने बताया कि जब वे पायल को लेकर अस्पताल पहुंचे तो उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें एडमिट कराने की सलाह दी। इसके बाद पायल का ECG कराया गया, जिसकी रिपोर्ट ठीक नहीं आई है। वह पूरी रात पायल के साथ ही हॉस्पिटल में रहीं।
Read More : Disha Patani Hot Pic: लेटेस्ट फोटोशूट में दिशा पटानी ने पहन ली ऐसी ड्रेस, अब जमकर हो रही ट्रोल
2 दिनों तक अस्पताल में रही पायल
कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने आगे बताया कि पायल सुबह घर आ गई और दूसरे दिन जब वह हॉस्पिटल पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि पायल के ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट सही आई है। लेकिन, डॉक्टर्स ने उनके और भी टेस्ट्स किए हैं, जिनकी रिपोर्ट्स का फिलहाल वह इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि पायल मलिक (Payal Malik) की तबीयत में अब काफी सुधार है और वह अस्पताल में 2 दिन बिताने के बाद घर लौट चुकी हैं। वहीं, डॉक्टर्स ने घर पर रहकर उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है।
Read More : Dhinchak Pooja is Back: ‘मैं हूं पापा की परी, तू है मां का मगरमच्छ..’ लंबे समय बाद वापस लौटी ढिंचैक पूजा, वीडियो शेयर करते ही कमेंट सेक्शन में आई बाढ़
फैंस पायल के जल्दी ठीक होने की कर रहे कामना
बता दें कि अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) और उनकी दोनों पत्नियां यानि पायल (Payal Malik) और कृतिका (Kritika Malik) आए दिन व्लॉग के जरिए फैंस के साथ अपना पूरा दिन शेयर करते हैं। इनकी निजी जिंदगी आज पूरे देश के सामने एक खुली किताब बनी हुई है। वहीं, अब पायल (Payal Malik) की तबीयत की खबर सुनकर पायल के चाहने वाले उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करने लगे हैं।