मुंबई: Armaan Malik Accident बिग बॉस फेम और यूट्यूबर अरमान मलिक की गाड़ी का भयंकर एक्सीडेंट हो गया। हाल ही में अरमान मलिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में अरमान बताते हैं कि उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया, हालांकि इस दुर्घटना से उनकी जान बच गई है। लेकिन उनकी गाड़ी का बुरा हाल हो गया है। अरमान मलिक की गाड़ी का भयंकर एक्सीडेंट की खबर फैंस को लगते ही उनका हाल जानना चाहते हैं।
Read More: Rashifal : आज इन 5 राशि वालों का होगा भाग्योदय.. चारों ओर से होगी धन की प्राप्ति, जीवन में लौट आएगी खुशियां
Armaan Malik Accident आपको बता दें कि गाड़ी में इस समय उनकी पत्नी कृतिका मलिक भी मौजूद थी। सोशल मीडिया पर अरमान मलिक ने गाड़ी की कंपनी पर भी सवाल उठाए हैं। अरमान मलिक ने अपने वीडिया में कहा कि कार का पहिया फटा हुआ साफ साफ नजर आ रहा है तो साइड से भयंकर रूप से गाड़ी पर स्क्रैच भी दिख रहे हैं। इस घटना के बाद यूट्यूबर की पूरी फैमिली डर गई।
Read More: Salman Khan Net Worth: क्या आप जानते हैं कि सलमान खान कितने करोड़ के मालिक है? जानिए….
अरमान मलिक ने कहा कि दोस्तों, आज से एक हफ्ता पहले मैंने इस गाड़ी की शिकायत की थी। ये बहुत घटिया गाड़ी है। आज हम आ रहे थे मनाली से गाने की शूटिंग करके। गाड़ी का पूरा टायर फटा है और गाड़ी पूरी तरह से अनबैलेंस हो गया था। बात की जाए तो हम मौत के मुंह से वापस आए है। मैं गाड़ी में सो रहा था और योगेश गाड़ी चला रहा था। कृतिका और पीछे लक्ष थे। भगवान की कृपा से हम लोग बच गए।