नई दिल्ली : Armaan Malik 4th Marriage News : यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी चौथी शादी और दो बीवियों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बच्चों की नैनी लक्ष्य संग भी उनका नाम जोड़ा गया। बीते करवाचौथ पर लक्ष्य के हाथों में संदीप नाम की मेहंदी देखने के बाद खबरें उड़ीं कि अरमान चौथी शादी करने जा रहे हैं। मामले को तूल पकड़ता देख अरमान, लक्ष्य और उनकी दोनों पत्नियों ने क्लियर किया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। चौथी शादी नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें : Mahindra Scorpio N Base Variant Price: ये है Mahindra Scorpio N का सबसे सस्ता मॉडल,कम कीमत में मिलेंगे जानदार फीचर्स
लक्ष्य संग आउटिंग करते दिखे अरमान
Armaan Malik 4th Marriage News : लेकिन लोगों की बातें अभी भी बंद नहीं हुई है। अरमान का अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो लक्ष्य संग आउटिंग पर जाते दिखे। अरमान ने बताया वो थोड़ा सा घूमने जा रहे हैं। लक्ष्य से पूछा- हम दोनों के लेकर इतने बुरे कमेंट आते हैं तुम्हारी मां कुछ नहीं कहतीं?
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi On PM Modi : ‘प्रधानमंत्री ने संविधान पढ़ा होता तो नफरत नहीं फैलाते’, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
लक्ष्य ने कहा ये
Armaan Malik 4th Marriage News : जवाब में लक्ष्य ने कहा- मां को पता है सब कुछ, यहां का माहौल वो जानती हैं। आपके-दीदी के बारे उन्हें पता है। हमारे रिश्ते के बारे में भी जानती हैं। उन्हें मुझ पर विश्वास हैं तभी तो मुझे 3 साल से यहां रहने दिया है। वरना तो मुझे वापस बुला लेतीं। जब कुछ गलत नहीं तो मेरी मां क्यों बोलेंगी। मालूम हो, लक्ष्य कई सालों से अरमान के घर पर रहती हैं। वो उनके चारों बच्चों का ख्याल रखती हैं। अरमान संग रील भी बनाती हैं।