AR Rahman-Saira Banu Divorce |

Ankit
3 Min Read


AR Rahman-Saira Banu Divorce: मुंबई। ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो 29 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अलग हो रहे हैं। दंपति की ओर से एक बयान में, तलाक मामलों की वकील वंदना शाह ने कहा कि उन्होंने ‘‘अपने रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव’’ के बाद अलग होने का निर्णय लिया है। शाह ने मीडिया को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘शादी के कई साल बाद सायरा और उनके पति ए आर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का कठिन फैसला लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है।’’


Read More:  Samridhii Shukla Injured: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस शूटिंग के समय हुई हादसे का शिकार, चेहरा और हाथ जला, शेयर की तस्वीरें 

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में रहमान ने कहा कि, ‘‘हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी हिल सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। हमारे दोस्तों, इस नाजुक दौर से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।’’

Read More: Bigg Boss 18 Finalist Race: बिग बॉस में नहीं चल पाया शिल्पा शिरोडकर का जलवा, फाइनलिस्ट रेस में आगे निकले ये कंटेस्टेंट्स 

बता दें कि, बानो और रहमान (57) की शादी 1995 में हुई थी और वे तीन संतान – बेटियां खतीजा, रहीमा और बेटे अमीन के माता-पिता हैं। बानो ने पहले एक बयान में अलग होने की घोषणा की, जिसके बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया। म्यूजिशियन ने बताया था कि ये रिश्ता उनकी मां ने तय किया था. दोनों में काफी कल्चरल मतभेद थे लेकिन बावजूद इसके वो अपना रिश्ता बखूबी निभा रहे थे।

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *