Anupama Written Update 9 January 2025 : 'अनुपमा' में आने वाला हैं नया ट्विस्ट.. जल्द होगी इन नए कलाकारों की एंट्री, नाम पर सस्पेंस बरकरार

Ankit
5 Min Read


​​Anupama Written Update 9 January 2025 : स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन पर दिन कहानी मजेदार होती जा रही है। शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही का प्यार परवान चढ़ेगा। राही और प्रेम के बीच रोमांस देखने को मिलेगा। माही प्रेम को पाने के लिए राही और प्रेम को अलग करने के लिए चाले चलेंगी। साथ ही आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड में प्रेम के परिवार की एंट्री होगी।


 

Read More : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : रिश्तों में कड़वाहट के बीच रजत देगा सवि को सरप्राइज, सई बनेगी आईपीएस ऑफिसर, हंगामे से भरा होगा अगला एपिसोड

 

अपकमिंग एपिसोड में प्रेम का खानदान आएगा सामने

अपकमिंग एपिसोड में मकर संक्रांति मनाई जाएगी। इस दौरान भगवान के दर्शन करने अनुपमा, राही संग मंदिर पहुंचेगी। मंदिर में वीआईपी एंट्री के चलते भक्तों को बाहर खड़ा रखा जाएगा। वीआईपी भक्तों में शामिल प्रेम की मां मंदिर में सिर पर कलश की थाल रख एंट्री लेगी। प्रेम की माँ अपने बॉडी गार्ड और असिस्टेंट संग नजर आएंगी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कहानी में क्या ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं।

 

पिछले एपिसोड में क्या हुआ?

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि सगाई टूटने से नाराज माही अनुपमा और राही से नाराज रहती है। इससे राही परेशान हो जाती है और अनुपमा से कहती हैं मैंने सही नही किया मेरी वजह से माही का दिल दुखा है। तभी दादाजी राही को माही के जिंदगी में किसी को ले आने कि बात कहते हैं। साथ ही राही की दादी अनुपमा से कहती हैं कि जल्द से जल्द राही और प्रेम की शादी करवा दो नहीं तो क्या पता प्रेम राही को भी छोड़कर किसी तीसरी लड़की के प्यार में पड़ गया तो इससे भी रिश्ता तोड़ दे। वहीं अनुपमा कहती है कि पहले वो दोनों एक-दूसरे को और जान लें फिर शादी कर देंगे।

तभी वहां प्रेम आ जाता है और अनुपमा से कहता है कि मैं भी तब तक शादी नहीं करुंगा, जब तक मैं अपने पैरों में खड़ा नहीं हो जाता। इसे सुनकर अनुपमा बेहद खुश हो जाती है। साथ ही अनुपमा की सास अपने पति से फिर से शादी की बात करती है तो वो हंसते हुए कहते हैं हम फिर से शादी कर लेते हैं। हनीमून में भी ले चलूंगा।

 

अपकमिंग शो में होगी नए कलाकारों की एंट्री

सूत्रों के अनुसार, शो में नए कलाकारों की एंट्री होने वाली है। इन दिनों कहानी में प्रेम और राही की प्रेम कहानी शाह परिवार के सामने आ गई है। ऐसे में अब कहानी को और दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स जल्द ही दर्शकों से प्रेम के परिवार को सामने लाने वाले हैं। इसी से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अनुपमा में जल्द ही प्रेम के पिता और मां मिसेज कोठारी की एंट्री होगी। प्रेम की मां का किरदार टीवी एक्ट्रेस जलक देसाई और पिता के रूप में राहील आजम नजर आएंगे।

 


“Anupama” सीरियल की कहानी क्या है?

“Anupama” एक हिंदी टेलीविजन शो है जो एक महिला की जीवन यात्रा पर आधारित है। इसमें अनुपमा नाम की महिला की कहानी दिखाई जाती है, जो अपने परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए खुद के सपनों को पूरा करने की कोशिश करती है। शो में परिवार, रिश्ते और व्यक्तिगत संघर्षों को बारीकी से पेश किया जाता है।

क्या “Anupama” सीरियल में कोई नई कहानी का मोड़ आया है?

हां, “Anupama” सीरियल में लगातार नए मोड़ आते रहते हैं। हाल ही में अनुपमा के जीवन में कई बड़े बदलाव हुए हैं, जिनसे उसकी ज़िंदगी और रिश्तों में कई संघर्ष और चुनौतीपूर्ण पल आए हैं, जो दर्शकों के लिए दिलचस्प हैं।

क्या राही और प्रेम के रिश्ते में आगे कोई बड़ा ट्विस्ट आएगा?

“Anupama” के अगले एपिसोड में कई ट्विस्ट और ड्रामा आने की संभावना है, जैसा कि शो में हमेशा होता है। र राही और प्रेम के रिश्ते में भी आगे कोई बड़ा ट्विस्ट आ सकता है, जो उनके रिश्ते और शो की कहानी को एक नई दिशा में ले जाएगा।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *