Anupama Written Update 04 April 2025: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आएंगे बड़े ट्विस्ट, प्रेम पर लगे आरोपों से लेकर मोहित की गवाही तक दर्शकों को देखने मिलेगा भरपूर ड्रामा

Ankit
5 Min Read


नई दिल्ली: Anupama Written Update 04 April 2025: डायरेक्टर राजन शाही का शो अनुपमा दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को शो से बांधकर रखने में मदद करते हैं। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स नया धमाका करने के लिए तैयार है। ऐसा इसलिए क्योंकि, शो के अपकमिंग एपिसोड में एक साथ कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।


यह भी पढ़ें: Ambikapur News: फांसी के फंदे पर लटकती मिली नवविवाहिता की लाश, 8 दिन पहले ही हुई थी शादी, इलाके में मचा हड़कंप 

प्रेम को गिरफ्तार करने पहुंचेगी पुलिस

Anupama Written Update 04 April 2025: अनुपमा पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि, प्रेम रात के बाद घर लौटता है और कहता है कि उसे कुछ भी याद नहीं है कि वो कहां था। थोड़ी देर बाद ही प्रेम को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आ जाती है और उसपर आशीष की हत्या का आरोप लगाती है। वहीं ​शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, अनुपमा और राही प्रेम की शर्ट पर लगे दाग को इस्तेमाल करने का फैसला करेंगी, लेकिन मोटी बा शर्ट को छीनकर आग लगा देगी। इस दौरान मोटी बा कहेंगी कि पुलिस इसे प्रेम के लिए नहीं बल्कि प्रेम के खिलाफ इस्तेमाल करेगी। वो अनुपमा को फटकारेंगी कि आप पुलिस स्टेशन में काम करती हैं, पुलिस नहीं बन सकतीं।​

मोटी बा मिटाएगी सबूत

इसके बाद मोटी बा शर्ट पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा देंगीऔर कहेंगी कि हम हमारे टिंकू को कुछ भी नहीं होने देंगे। दूसरी ओर मोटी बा को ऐसा करते हुए मोहित देख लेगा।​ दूसरी तरफ राघव अनुपमा का साथ देगा और कहेगा, जो नाम आपके बापूजी ने मुझे बताया, जिसका बेटा खोया है वो नाम उसी आदमी से मिलता जुलता है जो कुछ दिनों पहले जेल की सजा काटकर गया है, ‘त्रिपाठी।’​ जैसे ही अनुपमा त्रिपाठी का नाम सुनेगी उसे मोहित का कॉल याद आ जाएगा, जिसमें शख्स उससे कहता नजर आएगा, “पैसे भिजवा दिये हैं।” अनुपमा को याद आएगा कि त्रिपाठी का फोन कॉल सुनते ही मोहित के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। वो इस हिंट के लिए राघव का शुक्रिया अदा करेगी।

यह भी पढ़ें: ​ Sudhanshu trivedi on Rajya Sabha: ‘आपने उड़ता तीर क्यों पकड़ लिया?’ दिग्विजय पर सुधांशु त्रिवेदी ने कसा तंज 

मोहित देगा ख्याति को ताना

Anupama Written Update 04 April 2025: वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि.ख्याति प्रेम के लिए निर्जला व्रत रखने का फैसला करेगी। ये बात जानने के बाद मोहित ख्याति को ताना देगा कि, काश प्रेम भी आपका प्यार समझ पाता। वहीं ख्याति जवाब देगी कि बेटा मां की ममता समझे या नहीं, लेकिन मां का प्यार कभी कम नहीं होता। इस पर मोहित फिर से ताना मारेगा कि, काश मेरी मां भी ऐसी होती, जो मुझे बचपन में ही छोड़कर चली गई। मोहित के जाते ही ख्याति को उसपर शक होगा।​

यह भी पढ़ें: ​Baloda Bazar Kisan Se Marpit Video: चप्पल से पिटा…लात से मारा, गरीब किसान की बेरहमी से पिटाई, राइस मिल संचालक ने मुंशी के साथ दिखाई गुंडागर्दी

मोहित और त्रिपाठी को साथ में देखेगी अनुपमा

Anupama Written Update 04 April 2025: इसके बाद शो में एक बड़ा ट्विस्ट आएगा और अनुपमा मोहित को त्रिपाठी से मिलते हुए देख लेगी। अनुपमा को याद आएगा कि मोहित उसी शख्स से मिल रहा है जो अपने बेटे की मौत का इल्जाम लेकर प्रेम के पास आया था। ऐसे में अनुपमा उसकी फोटो क्लिक कर लेगी।​ शो में दिखाया जाएगा कि मोहित से पुलिस गवाही लेगी। मोहित पुलिस के सामने कहेगा कि, मैं प्रेम को ज्यादा नहीं जानता, लेकिन जितना देखा है उसे जब गुस्सा आता है तो वो कुछ भी कर जाता है। खून सवार था, अगर मैंने रोका न होता तो वो उसे वहीं मार देता। एक और बात, उस दिन जब प्रेम घर आया तो उसकी शर्ट पर खून लगा हुआ था।​



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *