Anupama Written Update 01 April 2025: राही मांगेगी अपनी मां से माफी, प्रेम करेगा लोगों से मारपीट, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आएगा नया मोड़

Ankit
4 Min Read


मुंबई: Anupama Written Update 01 April 2025: डायरेक्टर राजन शाही का शो अनुपमा दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को शो से बांधकर रखने में मदद करते हैं। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स नया और शॉकिंग ट्विस्ट लाने की तैयारी में हैं। शो के हर नए एपिसोड में अब एक-एक करके अतीत के पन्ने खुल रहे हैं। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को देखते-देखते अब अनीता भी मोटीबा के सामने नौकरी करने के प्रस्ताव के साथ होगी। इस दौरान वसुंधरा सभी को डांटेगी और कहेगी कि, हमारे घर की बहुएं नौकरी नहीं करती। शो में दिखाया जाएगा कि, राघव अनुपमा को समझाता है की वो उसके लिए अपनों से ना लड़े।


यह भी पढ़ें: Owaisi on Waqf Amendment Bill: ‘वक्फ बिल नहीं बल्कि ये वक्फ बर्बाद बिल है’… चर्चा के लिए समय निर्धारित होते भड़के ओवैसी, जानें और क्या कहा?

राही की बात का जवाब नहीं देगी वसुंधरा

Anupama Written Update 01 April 2025: शो के अपकमिंग एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि, राही वसुंधरा की बात काटेगी और कहेगी कि, उसकी तरह घर की बाकी औरतों को भी नौकरी करने की अनुमति दी जाए। वसुंधरा राही की इस बात का कोई जवाब नहीं देती और बात को टाल देती है। दूसरी तरफ पराग को पता चलता है की राघव रिहा हो गया है जिसे सुन एक बार फिर वसुंधरा डर जाएगी।

गौतम करेगा अपनी पत्नी की पिटाई

वहीं, राघव के चलते अनुपमा मोहल्ले वालों को अपने द्वारा किए गए एहसानों गिनाती है। इतना ही नहीं सभी को धमकी दे डालती है कि आइंदा अगर उन्होंने परिवार वालों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उससे बुरा कोई नहीं होगा। दूसरी तरफ राही प्राथना को बिजनेस जॉइन करने के लिए कहेगी और गौतम को ये बात पसंद नहीं आएगी। इसके बाद दिखाया जाएगा कि, गौतम अपनी पानी की बेल्ट से पिटाई करेगा। नशे में धूत प्रेम राही को समझाएगा की राघव एक अच्छा इंसान है ऐसे में उसे अनुपमा के पास जाकर सुलह करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: लोकसभा में कल पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, चर्चा के लिए इतने घंटे का समय निर्धारित, विपक्षी सांसदों ने कही ये बात 

राही मांगेगी अपनी मां से माफ़ी

Anupama Written Update 01 April 2025: सीरियल में आगे देखने को मिलेगा की दो मर्द राही और अनुपमा का मजाक उड़ा रहे होंगे। ऐसे में नशे में धूत प्रेम दोनों से मारपीट करेगा और इन सब की रिकॉर्डिंग वहां खड़े लोग कर लेंगे। दूसरी तरफ कोठारी हाउस में मीता राजा को लड़की दिखाने जयपुर लेकर जाएग, लेकिन वो इशानी से प्यार करने की बात कहेगा। इतना ही नहीं राही अपनी मां से माफी मांगेगी की उसने उसे समझा नहीं राघव के मामले में। वहीं प्रेम नशे में पागल हो जाएगा जो मोहित का ही एक प्लान था उसे बर्बाद करने के लिए।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *