Amitabh Bachchan in Panchayat 3: Panchayat 3 में नजर आएंगे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन? Image Source: The Viral फीवर
मुंबई: Amitabh Bachchan in Panchayat 3 ओटीटी की दुनिया की पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत ने अब तक दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है। पंचायत की के अब तक दो पार्ट आ चुके हैं, जिसे दर्शकों ने बेहद पंसद किया। वहीं, अब फैन्स को पंचायत के तीसरे सीजन का इंतजार है। पंचायत के तीसरे सीजन के रिलीज होने से पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
Read More: Defaulter Electricity Consumer : अगर बिजली बिल बकाया है तो रहे सावधान! डिफाल्टरों का कनेक्शन काट रहा है बिजली विभाग, नोटिस जारी
Amitabh Bachchan in Panchayat 3 दरअसल पंचायत की सेट पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को देखा गया है, जिसके बाद से ये कहा जा रहा है कि वेब सीरीज के अगले सीजन में अमिताभ बच्चन नजर आ सकते हैं। सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन विधायक जी के साथ चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरी तस्वीर पंचायत ऑफिस की है, जहां बिग बी पंचायत सहायक विकास के साथ बैठे नजर आ रहे हैं।
Read More: Ranji Trophy 2025 : रणजी ट्रॉफी में भी फ्लॉप टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज, अब तो किस्मत भी नहीं दे रही साथ, जानें कैसा रहा प्रदर्शन
The Viral फीवर ने इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन की फोटो शेयर की है। कैप्शन में लिखा गया है, ‘देखो देखो, कौन आया है फुलेरा में। छोटी सी मुलाकात, लेकिन बड़े काम की बात। ज्यादा जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।’ वहीं, TVF ने जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘हम सभी जानते हैं कि ये एक विज्ञापन है, लेकिन पंचायत सीजन 4 में उनका छोटा सा कैमियो होना चाहिए।’ एक फैन ने पूछा कि ‘पंचायत सीजन 4 कब आएगा?’ एक ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन पंचायत में एक्टिंग करें।’
Read More: Delhi Vidhan Sabha Election 2025: भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद.. भरे मंच से ये क्या बोल गए आम आदमी पार्टी के नेता, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि ‘पंचायत’ वेब सीरीज की बात करें तो इसका पहला सीजन साल 2020 में रिलीज किया गया था और ये खूब हिट रहा था। इसमें जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सान्विका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक और फैसल मलिक व सुनीता राजवर जैसे मंझे हुए स्टार्स की टोली नजर आई थी। इन सभी ने अपने किरदारों से दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब फैंस को इस हिट शो के चौथे सीजन का इंतजार है, जो साल 2026 में रिलीज हो सकता है। शो में विधायक जी का किरदार पंकज झा ने निभाया था।
Read More: Reel with weapons in social media: सावधान! रीलबाज बदमाशों की हेकड़ी निकाल रही पुलिस, आईपी एड्रेस से लोकेशन कर रही ट्रेस
क्या अमिताभ बच्चन ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन में नजर आएंगे?
अमिताभ बच्चन को पंचायत के सेट पर देखा गया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह शो में कैमियो करेंगे या सिर्फ विज्ञापन का हिस्सा हैं।
‘पंचायत’ का तीसरा सीजन कब रिलीज होगा?
पंचायत का तीसरा सीजन 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है।
क्या ‘पंचायत’ के चौथे सीजन की भी योजना है?
जी हां, पंचायत का चौथा सीजन 2026 में रिलीज हो सकता है।
पंचायत वेब सीरीज में कौन-कौन से मुख्य कलाकार हैं?
शो में जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सान्विका, चंदन रॉय और पंकज झा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
अमिताभ बच्चन को पंचायत में शामिल करने पर फैंस का क्या कहना है?
फैंस अमिताभ बच्चन के शो में शामिल होने की खबर से उत्साहित हैं और चाहते हैं कि वह पंचायत के किसी सीजन में कैमियो करें।