Amit Shah’s mega event in Madhya Pradesh

Ankit
3 Min Read


भोपाल: Amit Shah Visit In MP: केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के तहत वे नीमच में आयोजित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के परेड कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।


Read More : Heroin trade in Raipur: रायपुर में हेरोइन का कारोबार.. पंजाब के दो शख्स गिरफ्तार.. सादी वर्दी में पहुंचे थे पुलिस के अफसर

Amit Shah Visit In MP: मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज दोपहर 3 बजे मंडला के ग्राम टिकरवारा स्थित हवाई पट्टी से रवाना होकर जबलपुर पहुंचेंगे। वहां से वे शाम 4 बजे नीमच के लिए उड़ान भरेंगे और लगभग 5:20 बजे सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पहुंचेंगे।शाम 6:20 बजे नीमच हेलीपेड पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत किया जाएगा जिसके बाद वे परेड कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।

Read More : Congress Nyay Yatra: कांग्रेस ने अचानक स्थगित की न्याय यात्रा, अब इस दिन करेगी मुख्यमंत्री निवास घेराव 

Amit Shah Visit In MP: कार्यक्रम के समापन के बाद रात 7:30 बजे सहकारिता मंत्री अमित शाह मंदसौर पहुंचेंगे, जहां वे एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के पश्चात वे रात 10 बजे पुनः नीमच लौटेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।


अमित शाह का मध्यप्रदेश दौरा कब है?

अमित शाह का मध्यप्रदेश दौरा आज (16 अप्रैल 2025) को है, जिसमें वे नीमच और मंदसौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

अमित शाह नीमच में किस कार्यक्रम में भाग लेंगे?

वे CRPF के परेड कार्यक्रम में भाग लेंगे जो नीमच में आयोजित किया गया है।

क्या मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस दौरे में शामिल हैं?

हां, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नीमच पहुंचेंगे।

अमित शाह का मंदसौर कार्यक्रम कब है?

वे रात 7:30 बजे मंदसौर पहुंचेंगे और एक स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

क्या अमित शाह नीमच में रात्रि विश्राम करेंगे?

हां, वे रात 10 बजे नीमच लौटेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *