Ajith Kumar Accident: बाल-बाल बचे साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर अजित कुमार, कार क्रैश का वीडियो वायरल

Ankit
2 Min Read


Ajith Kumar Accident: तमिल एक्टर अजित कुमार एक भयानक हादसे का शिकार हो गए। एक्टर इन दिनों अपकमिंग दुबई 24-घंटे की रेस में पार्टिसिपेट करने के लिए दुबई में हैं। इस बीच मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने अपनी कार पर से कंट्रोल खो दिया और उनकी कार क्रैश हो गई।


इस हादसे में उनकी जान बाल-बाल बच गई। अजित कुमार की कार क्रैश का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

6 घंटे की एंड्यूरेंस टेस्ट सेशन के दौरान अजित कुमार की कार बैरियर से टकरा गई। एक्स पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी कार आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है और हादसे में कार के परखच्चे उड़ जाते हैं। इसके बाद कार रुकती है और फिर अजित कुमार को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला जाता है।

read more:  मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए केबल कार परियोजना को केंद्रीय मंत्री की सैद्धांतिक मंजूरी मिली: सरनाईक

read more:  Rewa Suicide Attempt : खुद पर डीजल डालकर सुसाइड की कोशिश।सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर प्रबंधन को दी सूचना





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *