मुंबईः Adnan Shaikh’s Sister Allegation फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रतियोगी अदनान शेख विवादों में फंस गए हैं। उनकी बहन इफ्फत शेख ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि अदनान शेख उन्हे प्रताड़ित करता था। उसने मेरे प्राइवेट पार्ट्स पर भी लात मारी। अदनान की बहन का यह भी दावा है कि अदनान की गर्लफ्रेंड पहले रिद्धि जाधव थी और उन्होंने फिर धर्म बदलकर अपना नाम आयशा कर लिया। अदनान की बहन ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया है। फिलहाल अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हो रहा है।
Read More : IndiGo System Outage: अचानक फेल हुआ इंडिगो का बुकिंग सिस्टम, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें, कंपनी ने ट्वीट कर यात्रियों से कही ये बातें
Adnan Shaikh’s Sister Allegation एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ‘मुझे अदनान ने कहा था कि उसे हिजाब सिखा। वो अपना घर छोड़कर आएगी, उसके साथ रह, उसे चीज सिखा और मैंने वही किया। मेरे और अदनान की पत्नी के बीच अच्छा बॉन्ड था। तब वो होने वाली बीवी थी न उसे फैमिली में आना था तो तब वो अच्छी थी। जब उसके और अदनान के बीच झगड़े हुए तो उसने मेरे सारे सीक्रेट उसे बता दिए। फिर मैंने भी उसके बारे में अदनान को बता दिया। बस इसी वजह से मेरे और अदनान के बीच दिक्कत शुरू हो गई। उसने स्ट्रिक्टली कह दिया कि मुझसे कोई टच में मत रहना। उसने मेरे ससुर जी को भी मारा। उसने मेरे प्राइवेट पार्ट्स पर भी लात मारी।’
Read More : Character of ‘Maa Durga’: टीवी की ये हसीनाएं निभा चुकी है ‘मां दुर्गा’ का किरदार, कोई बनी काली तो कई बनी पार्वती
अदनान ने परिवार को रखा है उनसे दूर
अदनान की बहन से पूछा गया कि ऐसा कहा जा रहा है कि शादी के बाद आपने 2 बीएचके की डिमांड की थी। अदनान ने जब आपको नहीं दिया तो इसलिए आपने उन पर आरोप लगाए। इस पर उन्होंने कहा, ‘ये बात बिल्कुल गलत है। अगर कोई ऐसी डिमांड होती तो अदनान और मेरे पैरेंट्स मेरी शादी नहीं करते। अपने झूठ को छिपाने के लिए अदनान क्या कुछ कर रहा है। एक फैन पेज ने तो ये तक बोला कि चोरी करके भागी हूं। इस बात में बिल्कुल सच्चाई नहीं है। मैं तो शादी के बाद अदनान के घर भी नहीं गई क्योंकि अदनान ने सबको मुझसे दूर रहने को कहा था।’