Actress Usha Reveals: लिफ्ट में किया छेड़छाड़ तो एक्ट्रेस ने नामी एक्टर को जड़ा झन्नाटेदार तमाचा, मीडिया के सामने किया खुलासा तो सब के उड़ गए होश

Ankit
4 Min Read


तिरुअनंतपुरम: Actress Usha Reveals  हेमा कमेटी रिपोर्ट आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है। रिपोर्ट सामने आने के बाद AMMA के कई सदस्य एक के बाद एक अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इस्तीफे की झड़ी के बीच मलयालम एक्ट्रेस उषा ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसके बाद से इंडस्ट्री में लगी आग और धधक गई है। बता दें कि मलयालम इंडस्ट्री में #MeToo मूवमेंट की लहर के बीच एक्ट्रेस ने इस घटना के बारे में खुलकर बात की। कई एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए शोषण के बारे में मीडिया के सामने खुलकर बात की है।


Read More: Malayalam Industry Sexual Harassment Case: AMMA के सामूहिक इस्तीफे को एक्ट्रेस ने बताया कायरतापूर्ण, लगाए ये गंभीर आरोप

Actress Usha Reveals  बात करें Actress Usha की तो उन्होंने एक नामी मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देते हुए कहा कि साल 1992 में टीम खाड़ी में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी, जब उक्त सीनियर स्टार ने लिफ्ट में उनके साथ छेड़छाड़ की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि अब उस मलयालम एक्टर का निधन हो चुका है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने तुरंत स्टार को थप्पड़ मारा। उषा ने मनोरमा को बताया, ‘कुछ लोग पूछ सकते हैं कि मैं इस मुद्दे को अब क्यों उठा रही हूं? मैंने उस समय तुरंत इस पर रिएक्शन दिया था। घटना का एक वीडियो अब सामने आया है’।

Read More: युवक ने गन्ने के खेत में दो गर्लफ्रेंड के साथ किया Threesome, सुबह नग्न अवस्था में मिली बॉयफ्रेंड की लाश

एक्ट्रेस ने बताया कि ‘बहरीन में एक शो चल रहा था, शो के बाद हम एयरपोर्ट जाने के लिए इंतजार कर रहे थे। हर कोई बहुत थक गया था। मोहनलाल ने हमें अपना सामान हॉल में लाने के लिए कहा और कहा कि हम वहां बैठकर बात कर सकते हैं। मोनिशा, रेवती, सुकुमारी और दूसरे लोग भी वहां थे। मैंने अपना सामान लिया और लिफ्ट में चढ़ गई और वो सीनियर एक्टर भी लिफ्ट में थे। उन्होंने पूछा कि क्या हम नीचे जा रहे हैं? मैं खुशी-खुशी लिफ्ट में चढ़ गई। जैसे ही दरवाज़ा बंद हुआ, उसने मेरे साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी, इतना देखते ही मैंने उन्हें थप्पड़ मार दिया’।

Read More: National Deworming Day : बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए मुहिम, सीएम साय ने रायपुर में बच्चों को खिलाई एलबेंडाजोल की गोली

एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘तब तक लिफ्ट अगली मंज़िल पर पहुंच गई थी’। जब एक्ट्रेस सुकुमारी लिफ्ट में चढ़ीं, तो उन्हें लगा कि कुछ हुआ है और उन्होंने पूछताछ की। उषा ने बताया, ‘सुकुमारी भी लिफ्ट में चढ़ गईं और पूछा कि क्या हुआ है? मैंने उन्हें बताया कि क्या हुआ था और कहा कि मैं सभी को बताऊंगी। मोहनलाल आए और घटना के बारे में पूछताछ की और मैंने उन्हें सब कुछ बताया। मोहनलाल और सुकुमारी दोनों ने मुझे दिलासा दिया और कहा कि मैंने सही किया। तभी समस्याएं शुरू हुईं, मैंने इसके बारे में संगठन को बताया।’

Read More: Latest Update on DA Hike : दोगुनी होगी सरकारी कर्मचारियों की खुशियां! DA में बढ़ोतरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, सैलरी में आएगा जबरदस्त उछाल 

 

 

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *