मुंबई : Actress Samridhii Shukla Burns: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है। समृद्धि हमेशा किसी न किसी वजह को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है। बताया जा रहा है की किचन में शूट के दौरान उनके हाथ और चेहरे पर जल गया है। सोशल मीडिया पर इसके कई पिक्स वायरल हुई है।
यह भी पढ़ें : Marathi Bhabhi Sexy Video : Marathi Bhabhi ने बंद कमरे में बिस्तर पर कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख बूढ़े भी हुए जवान
तस्वीरें आई सामने
Actress Samridhii Shukla Burns: पिक्स में समृद्धि शुक्ला की दाहिनी आंख के नीचे जलने के निशान दिखाई दे रहे है। शो के एक्टर ने बताया की,’ शो के दौरान कर्लिंग आयरन का उपयोग करते समय वह घायल हो गई। जिसके कारण उनके चेहरे, उनकी नाक के आसपास और होठों के नीचे निशान हो गए है, एक्टर ने बताया की ये हादसा किचन में शूट करते समय हुआ। उनके पिक्स वायरल हुए है. जिसमें उनके चेहरे पर जलने के निशान दिखाई दे रहे है।