Actor Val Kilmer Passes Away: दिग्गज फिल्म अभिनेता का 65 वर्ष की उम्र में निधन, फिल्म जगत में दौड़ी शोक की लहर

Ankit
4 Min Read


नई दिल्ली: Actor Val Kilmer Passes Away: फिल्म जगत से एक दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता का निधन हो गया है। इस दिग्गज अभिनेता के मौत की खबर सामने आते ही पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल, हॉलीवुड जगत के दिग्गज अभिनेता वैल किल्मर का निधन हो गया है। वैल किल्मर ने 65 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वैल किल्मर के निधन की जानकारी देते हुए उनकी बेटी Mercedes Kilmer ने बताया कि, वैल किल्मर का निधन मोनिया से लंबी लड़ाई के बाद हुआ है। वैल किल्मर अपनी दमदार एक्टिंग और बहुमुखी किरदारों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने न केवल रोमांचक एक्शन फिल्मों में काम किया, बल्कि जीवनी और फैंटेसी फिल्मों में भी अपनी अलग छाप छोड़ी।


यह भी पढ़ें: Parliament Waqf Bill News: वक्फ बिल के समर्थन में मुस्लिम समाज, बुर्का पहनकर सड़कों पर उतरी मुस्लिम महिलाएं, पीएम मोदी का जताया आभार

वैल किल्मर का फ़िल्मी करियर

Actor Val Kilmer Passes Away: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वैल किल्मर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1980 में की थी। वैल किल्मर की शुरूआती फिल्मों में Top Secret! (1984) और Real Genius (1985) जैसी कॉमेडी फिल्में शामिल थीं। वैल किल्मर को असली पहचान 1986 में रिलीज हुई Top Gun में LT Tom “Iceman” Kazansky के किरदार से मिली। इस फिल्म में वैल किल्मर ने टॉम क्रूज के साथ काम किया था और सभी ने उनकी एक्टिंग को खूब सराहना मिली थी।

वैल किल्मर ने 1988 में आई Willow में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया था। वैल किल्मर शबे ज्यादा मशहूर तब हुए जब उन्होंने 1991 में The Doors फिल्म में मशहूर रॉकस्टार Jim Morrison का किरदार निभाया। वैल किल्मर की यह परफॉर्मेंस आज भी याद की जाती है। इसके बाद 1995 में Batman Forever में उन्होंने प्रतिष्ठित कैरेक्टर Bruce Wayne/Batman की भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: Road Accident News Today: भीषण सड़क हादसा, कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन घायल 

40 साल से ज्यादा लंबा रहा वैल किल्मर का करियर

Actor Val Kilmer Passes Away: वैल किल्मर का करियर 40 सालों से ज्यादा लंबा रहा और उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए। उनके अभिनय और फिल्मों ने सिनेमा प्रेमियों के दिलों में एक अलग जगह बनाई। उनके निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी विरासत उनकी फिल्मों और शानदार परफॉर्मेंस के रूप में हमेशा जीवित रहेगी।


वैल किल्मर का असली नाम क्या था?

वैल किल्मर का असली नाम विलियम मिकेल किल्मर था। वह एक प्रमुख हॉलीवुड अभिनेता थे, जिन्होंने कई यादगार फिल्मों में अभिनय किया।

वैल किल्मर का निधन किस बीमारी से हुआ था?

वैल किल्मर का निधन मोनिया से लंबी लड़ाई के बाद हुआ। उन्होंने इस बीमारी से संघर्ष किया था और अंततः 65 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

वैल किल्मर ने कौन सी प्रमुख फिल्मों में काम किया?

वैल किल्मर ने ‘Top Gun’, ‘The Doors’, ‘Batman Forever’, और ‘Willow’ जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं।

वैल किल्मर ने ‘The Doors’ फिल्म में किसका किरदार निभाया था?

वैल किल्मर ने फिल्म ‘The Doors’ में मशहूर रॉकस्टार Jim Morrison का किरदार निभाया था, जो उनकी अभिनय यात्रा का एक अहम हिस्सा था।

वैल किल्मर का फिल्मी करियर कितना लंबा था?

वैल किल्मर का फिल्मी करियर 40 साल से ज्यादा लंबा रहा और उन्होंने कई अहम फिल्मों में अभिनय किया, जिनसे उन्होंने सिनेमा प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह बनाई।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *