Actor Mushtaq Khan Kidnapped : अब इस मशहूर एक्टर का हुआ अपहरण, इवेंट के लिए बुलाकर दिया गया वारदात को अंजाम

Ankit
5 Min Read


Actor Mushtaq Khan Kidnapped. Image Credit : Mushtaq Khan Instagram

नई दिल्ली : Actor Mushtaq Khan Kidnapped : कुछ दिनों पहले मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण की खबर सामने आई थी। इस खबर के सामने आने के पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था। हालांकि, सुनील पाल सुरक्षित अपने घर लौट आए हैं। वहीं अब इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन मुश्ताक खान से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। सुनील पाल का अपहरण करने से पहले बिजनौर के गिरोह ने बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान का भी अपहरण किया।


बता दें कि, लोगों को सम्मानित कराने के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाने के बहाने मुश्ताक खान को बुलाया गया। बाकायदा मुंबई से दिल्ली तक का फ्लाइट टिकट भी कराया। इसके बाद मुश्ताक खान के दिल्ली पहुँचने पर एयरपोर्ट से लेने के लिए बिजनौर की स्कॉर्पियो पहुंची थी।

यह भी पढ़ें : Girl students Bad touched : छात्राओं से स्कूल में बैड टच करता है शिक्षक! रो-रो कर बताई बात, जमकर हुआ हंगामा 

आरोपियों ने खुद ट्रांसफर किए पैसे

Actor Mushtaq Khan Kidnapped :  मंगलवार को अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव निवासी जोगेशपुरी वेस्ट मुंबई की तहरीर पर शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसमें कहा गया कि, 15 अक्टूबर को मेरठ से राहुल सैनी ने मुश्ताक मौहम्मद खान से वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के संबंध में बात की। उक्त कार्यक्रम के लिए राहुल सैनी ने रकम का भुगतान किया और 20 नवंबर का मुबंई से दिल्ली के लिए एक फ्लाइट टिकट बुक कराया। 20 नवंबर को मुश्ताक खान को दिल्ली एयरपोर्ट से राहुल सैनी द्वारा बुक कराई गयी गाड़ी से रिसीव किया गया।

उक्त गाड़ी मेरठ लेकर आने वाली थी। कैब में ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी सवार था। उधर जैन शिकंजी के पास ड्राइवर ने गाड़ी रोक ली और दूसरी गाड़ी में बैठा लिया। हालांकि उक्त गाड़ी को भी पहली गाड़ी का ड्राइवर ही चला रहा था। गाड़ी के कुछ दूर चलने के बाद दो अन्य लोग भी सवार हो गए, जिसका मुश्ताक मौहम्मद खान ने विरोध किया। मगर आरोपियों ने आतंकित करते हुए अपहरण कर लिया और अज्ञात जगह पर ले गए। इसके बाद उनका मोबाइल लेकर एकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लिए।

यह भी पढ़ें :  Asaram Bapu Parole News : आसाराम बापू को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, मंजूर हुई 17 दिनों की पैरोल, इस काम के लिए जाएंगे महाराष्ट्र 

मुश्ताक से वसूले गए 2 लाख रुपए

Actor Mushtaq Khan Kidnapped :  पुलिस सूत्रों के अनुसार मुश्ताक खान का अपहरण करने के बाद बिजनौर लाया गया। यहां पर उन्हें दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। किसी तरह छूटकर मुश्ताक 23 नवंबर को भाग गए। मोहल्ला चाहशीरी में मुश्ताक खान को रखा गया था, जिनसे दो लाख रुपए वसूले गए। पुलिस सूत्रों की मानें तो मुश्ताक खान को स्कॉर्पियो गाड़ी से लाया गया था। फिर इसी गाड़ी का इस्तेमाल मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण करने के लिए भी किया गया। पुलिस उक्त स्कॉर्पियो की तलाश में लगी है।

मुश्ताक खान के अपहरण से जुड़े बड़े पॉइंट

मुश्ताक खान का अपहरण कैसे हुआ?

मुश्ताक खान को एक इवेंट में मुख्य अतिथि बनाने के बहाने दिल्ली बुलाया गया। वहां उन्हें एक गाड़ी में लाकर अपहरण कर लिया गया और बिजनौर में बंधक बना लिया गया।

मुश्ताक खान का अपहरण करने के बाद उनसे क्या किया गया?

अपहरण के बाद मुश्ताक खान से पैसे वसूले गए और उनका मोबाइल लेकर उनके बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए गए।

क्या मुश्ताक खान अपहरण के बाद सुरक्षित लौटे थे?

हां, मुश्ताक खान दो दिन बाद किसी तरह बंधन से मुक्त होकर 23 नवंबर को भागे और सुरक्षित अपने घर लौट आए थे।

मुश्ताक खान का अपहरण करने वाले गिरोह के बारे में क्या जानकारी मिली है?

यह गिरोह बिजनौर से था और इसने पहले मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल का भी अपहरण किया था। पुलिस ने इन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मुश्ताक खान के अपहरण के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने मुश्ताक खान के अपहरण का मामला दर्ज किया और आरोपी गिरोह के खिलाफ जांच शुरू की। स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाश की जा रही है, जो अपहरण में इस्तेमाल हुई थी।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *