Abhishek Bachchan in Bhopal: नानी से मुलाकात करने देर रात मुंबई से भोपाल पहुंचे अभिषेक बच्चन, अस्पताल पहुंचकर जाना हाल, आज आ सकते हैं Big B

Ankit
3 Min Read


भोपाल: Abhishek Bachchan Reach Bhopal  बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की सास और सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें अधिक पेन किलर का सेवन करने के बाद उल्टी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भीर्ती कराया गया था। अब खबर आ रही है कि इंदिरा भादुड़ी की रीड़ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है। वहीं, कल देर रात नानी इंदिरा भादुड़ी का हाल जानने अभिषेक बच्चन भोपाल पहुंचे थे। इससे पूर्व उनकी बेटी रीता वर्मा ने भी अस्पताल पहुंकर उनका हालचाल लिया। कहा जा रहा है कि आज अमिताभ बच्चन भी भोपाल का सकते हैं।


Read More: Diwali 2024 Shopping: दीपावली पर जरूर खरीदें ये 5 चीजें, बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

Abhishek Bachchan Reach Bhopal  मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात अभिषेक बच्चन अपनी नानी से मुलाकात करने भोपाल पहुंचे थे। यहां उन्होंने अस्पताल में इंदिरा भादुड़ी से मुलाकात कर उनका हाल जाना। बता दें कि दिरा भादुड़ी 96 साल की हैं और पति तरुण भादुड़ी के निधन के बाद से वो श्यामला पहाड़ी स्थित अंसल प्लाजा में अकेले रहतीं हैं।

Read More: Contract Employees Regularization Latest Update : संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर बड़ा अपडेट, दिवाली से पहले सरकार ले सकती है बड़ा फैसला? 

बता दें कि इंदिरा भादुड़ी की तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी जया बच्चन फिल्म अभिनेत्री और सांसद हैं। दूसरी बेटी रीता केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने पति राजीव वर्मा के साथ भोपाल में रंगकर्म में सक्रिय हैं और सबसे छोटी नीता हैं, जो भोपाल में ही रहती हैं। अमिताभ बच्चन कुछ साल पहले सास का बर्थडे मनाने के लिए पूरे परिवार के साथ भोपाल आए थे।

Read More: देश के सबसे बड़े ऑपरेटिंग गैस बेस्ड पावर प्लांट पहुंची IBC 24 की टीम, जानिए कैसे नेचुरल गैस से बनाई जाती है बिजली

 

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *