Aashiqui 3 Movie Update : 'आशिकी 3' को लेकर आया बड़ा अपडेट.. ये एक्ट्रेस हुई फिल्म से बाहर, जानें कब से होगी शूटिंग शुरू…

Ankit
4 Min Read


Aashiqui 3 Movie Update : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। कार्तिक जल्द दी अनुराग बसु की फिल्म ‘आशिकी 3’ में नजर आने वाले हैं। वहीं अब इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को फीमेल लीड के लिए कास्ट किया गया था। फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होनी थी लेकिन अब स्टोरी में ट्विस्ट आ गया है। एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। चलिए जानते हैं कि आखिर किस वजह से एक्ट्रेस को बाहर किया गया है।


Read More : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode : सलाखों के पीछे पहुंची विद्या, अरमान का फूटा गुस्सा, जानें क्या अरमान-अभिरा का रिश्ता हो जाएगा खत्म..?

 

बता दें कि साल 1990 में ‘आशिकी’ फिल्म आई थी जो दर्शकों के दिलों में बस गई। 23 साल बाद 2013 में इसका दूसरा पार्ट रिलीज हुआ, जिसमें श्रद्धा कपूर-आदित्य रॉय की केमिस्ट्री ने करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई। अब फैंस को तीसरे पार्ट का इंतजार है। ‘आशिकी’ के तीसरे पार्ट को लेकर लंबे वक्त से तरह-तरह की चर्चाएं बॉलीवुड गलियारों में चल रही हैं। करीब 2 साल पहले इस फिल्म का ऐलान किया गया था और बताया गया था कि इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी। ‘आशिकी 3’ के कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी को फाइनल कर लिया गया था।

तृप्ति को फिल्म से बाहर करने की वजह

‘आशिकी 3’ के मेकर्स को फिल्म के लिए ऐसी हीरोइन की जरूरत है जिसके चेहरे पर मासूमियत हो। मेकर्स के मुताबिक तृप्ति इस रोल के लिए परफेक्ट नहीं है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि तृप्ति को निकालने वजह कहीं ना कहीं ‘एनिमल’ से लिंक की जा रही है। आपको बता दें कि तृप्ति डिमरी ने फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ रोमांस करते दिखी थीं। इसी फिल्म में तृप्ति को उनके बोल्डनेस अंदाज की वजह से काफी पॉपुलैरिटी मिली।

 

तृप्ति डिमरी का फिल्मी करियर

तृप्ति डिमरी ने 2017 में फिल्म मॉम से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने पिछले कुछ सालों में ‘लैला मजनू’, ‘बुलबुल’, ‘कला’ जैसी फिल्मों में तृप्ति ने अपनी परफॉरमेंस से ऑडियंस को खूब इंप्रेस किया है। तृप्ति 2023 में आई फिल्म एनिमल में सेकेंड लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं और छा गईं। इस फिल्म के बाद से तृप्ति नेशनल बन गई थीं और उसी के बाद उन्होंने ‘बैड न्यूज’, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ जैसी फिल्मों में देखा गया। तृप्ति अब ‘धड़क 2’ में नजर आएंगी।

 


“Aashiqui 3” का रिलीज़ डेट क्या है?

“Aashiqui 3” का आधिकारिक रिलीज़ डेट अभी तक नहीं आया है, लेकिन फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने की संभावना है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

त्रिप्ती दीमरी का “Aashiqui 3” से बाहर निकलने का कारण क्या था?

त्रिप्ती दीमरी के “Aashiqui 3” से बाहर निकलने के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि तृप्ति इस रोल के लिए परफेक्ट नहीं है। वही कुछ लोगो का कहना है कि तृप्ति को निकालने वजह कहीं ना कहीं ‘एनिमल’ से लिंक की जा रही है।

“Aashiqui 3” का रिलीज़ डेट क्या है?

“Aashiqui 3” का आधिकारिक रिलीज़ डेट अभी तक नहीं आया है, लेकिन फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने की संभावना है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *